बेतिया: बिहार के बेतिया में हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार हुए हैं. गिरफ्तार सभी अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में एक जगह इकट्ठा हुए थे. जिसकी सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया. जिनके पास से पुलिस ने एक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया है.
ये भी पढ़ें: Bihar Crime: बिहार में बीजेपी नेता की हत्या, सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर दोस्त के साथ निकले थे
हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार: मामला जिले के बानुछापर ओपी थाने का है. जहां बेतिया एसपी अमरकेश डी को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी किसी अपराध की घटना को अंजाम देने की योजना से संत कबीर रोड में इकट्ठा हुए हैं. जिसके बाद बेतिया एसपी के निर्देश पर बानुछापर थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया. गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर संत कबीर रोड से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
कौन हैं तीनों शातिर बदमाश?: तलाशी के दौरान उनके पास से एक पिस्तौल, पांच जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन और दो बाइक बरामद किया गया. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान रेहान अली उर्फ बिट्टू कालीबाग निवासी, दूसरा मुस्तफा कमाल उर्फ विक्की पुरानी गुदरी निवासी और तीसरा अपराधी आशिक अली इंदिरा चौक निवासी के रूप में हुई है.
"बानुछापर ओपी द्वारा अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सभी अपराधी किसी अपराध की योजना बना रहे थे, जिसकी सूचना पुलिस को गुप्त मिली थी. गिरफ्तार सभी अपराधियों से पूछताछ की जा रही है"- महताब आलम, एसडीपीओ, बेतिया