ETV Bharat / state

Bettiah Crime: कपड़ा व्यवसायी से 10 लाख की रंगदारी की मांग, नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी - बेतिया न्यूज

बेतिया में एक कपड़ा व्यवसायी से फोन पर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है. रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी मिली है. जिसके बाद व्यवसायी और उसका पूरा परिवार डरा हुआ है. परिवार के लोग दहशत में हैं.

कपड़ा व्यवसाई से 10 लाख की रंगदारी
कपड़ा व्यवसाई से 10 लाख की रंगदारी
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 2:32 PM IST

बेतियाः बिहार के शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज में नगेंद्र तिवारी चौक पर एक रेडीमेड कपड़े की दुकान है. जिसके मालिक से कुछ बदमाशों ने फोन पर 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग की है. मामले में कपड़ा व्यवसायी शेख क्यामुदिन ने शिकारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः Bettiah News: साइबर फ्रॉड पर लगेगा लगाम! बेतिया में नवनिर्मित साइबर थाने का DIG और SP ने किया उद्घाटन

10 लाख रुपये रंगदारी की मांगः कपड़ा व्यवसायी शेख क्यामुदिन ने बताया कि 7 जून को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नम्बर से फोन आया. फोन करने वाले व्यक्ति ने धमकी देते हुए कहा कि 12 जून को रंगदारी के तौर पर 10 लाख रुपये देना होगा. रंगदारी नहीं देने पर इसका अंजाम भुगतना होगा. फिर उसी नंबर से दोबारा 9 जून को सुबह 8 बजे फोन आया. फोन करने वाले व्यक्ति ने धमकी देते हुए कहा कि 12 जून तक 10 लाख रुपये की व्यवस्था करके रखो वरना 13 जून को किसी भी समय तुम्हारी जान जा सकती हैं.

"7 जून और फिर 9 जून को मेरे मोबाइल पर एक अज्ञात नम्बर से फोन आया था. 10 लाख रुपये मांगे गए हैं. नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है. पूरा परिवार डरा हुआ हैं. हमलोग दहशत में है पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है"- शेख क्यामुदिन, कपड़ा व्यवसायी

पुलिस कर रही मामले की छानबीन: वहीं, इस मामले में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष नवनीत कुमार ने बताया कि पीड़ित द्वारा आवेदन दिया गया हैं. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही हैं. जिसने भी फोन किया है पुलिस उसका तुरंत पता लगाएगी. जिसने भी रंगदारी मांगी है वो बचेगा नहीं हर हाल में पकड़ा जाएगा.

बेतियाः बिहार के शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज में नगेंद्र तिवारी चौक पर एक रेडीमेड कपड़े की दुकान है. जिसके मालिक से कुछ बदमाशों ने फोन पर 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग की है. मामले में कपड़ा व्यवसायी शेख क्यामुदिन ने शिकारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः Bettiah News: साइबर फ्रॉड पर लगेगा लगाम! बेतिया में नवनिर्मित साइबर थाने का DIG और SP ने किया उद्घाटन

10 लाख रुपये रंगदारी की मांगः कपड़ा व्यवसायी शेख क्यामुदिन ने बताया कि 7 जून को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नम्बर से फोन आया. फोन करने वाले व्यक्ति ने धमकी देते हुए कहा कि 12 जून को रंगदारी के तौर पर 10 लाख रुपये देना होगा. रंगदारी नहीं देने पर इसका अंजाम भुगतना होगा. फिर उसी नंबर से दोबारा 9 जून को सुबह 8 बजे फोन आया. फोन करने वाले व्यक्ति ने धमकी देते हुए कहा कि 12 जून तक 10 लाख रुपये की व्यवस्था करके रखो वरना 13 जून को किसी भी समय तुम्हारी जान जा सकती हैं.

"7 जून और फिर 9 जून को मेरे मोबाइल पर एक अज्ञात नम्बर से फोन आया था. 10 लाख रुपये मांगे गए हैं. नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है. पूरा परिवार डरा हुआ हैं. हमलोग दहशत में है पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है"- शेख क्यामुदिन, कपड़ा व्यवसायी

पुलिस कर रही मामले की छानबीन: वहीं, इस मामले में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष नवनीत कुमार ने बताया कि पीड़ित द्वारा आवेदन दिया गया हैं. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही हैं. जिसने भी फोन किया है पुलिस उसका तुरंत पता लगाएगी. जिसने भी रंगदारी मांगी है वो बचेगा नहीं हर हाल में पकड़ा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.