मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जिले के नगर थाना क्षेत्र में एक छात्र का शव बरामद किया गया है. छात्र मोतिहारी में रहकर पढ़ाई करता था. वहीं, आस पास के लोगों ने शव मिलने क सूचना परिजनों तो दी. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी. बता दें कि मौके पर पहुंची ने मृत छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
किराए के मकान में रहता था: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के नगर थाना क्षेत्र के श्रीकृष्ण नगर मुहल्ले में एक छात्र का शव बरामद हुआ है. मृत छात्र की पहचान चिरैया थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव के रहने वाले 19 वर्षीय करण कुमार के रूप में हुई है. वह किराए के मकान में रूम लेकर पढ़ाई करता था.
सुबह ही घर से वापस आया था: बताया जा रहा कि करण के पिता की मौत कुछ वर्ष पूर्व हुई थी. वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. करण श्रीकृष्ण नगर मुहल्ला में किराए के मकान में रूम लेकर पढ़ाई करता था. वह 5 बजे सुबह ही अपने घर से वापस मोतिहारी आया था.
मामले की जांच कर रही पुलिस: आस पास के लोगों ने कमरे में शव को लटका देखा तो उसके परिजनों को इसकी सूचना दी. जानकारी मिलने पर परिजन मोतिहारी पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी. परिजनों ने करण की हत्या कर उसके शव को लटकाने का आरोप लगाया हैं. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही हैं.
"घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल मौके पर भेजा गया था. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. घटना की जांच की जा रही है." - विश्वमोहन चौधरी, नगर थानाध्यक्ष, मोतिहारी
17 दिन पहले भी मिला था एक शव: बता दें कि 17 दिन पहले ही मोतीहारी में एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र की थी. यहां अपराधियों ने इंटर के एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी थी. छात्र का शव कोरैया गांव के खेत से बरामद हुआ था. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.
इसे भी पढ़े- मोतिहारी में इंटर के छात्र का शव बरामद, मौसी के घर से लौटने के दौरान मारी गोली