ETV Bharat / state

इंडो-नेपाल बॉर्डर से करोड़ों के चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, बेतिया में SSB की बड़ी कार्रवाई

Charas Seized In Bettiah: बेतिया स्थित इंडो-नेपाल बॉर्डर से एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर के पास से 4 किलो चरस बरामद हुआ है, जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही हैं. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर एस‌एसबी ने ये बड़ी कार्रवाई की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 11, 2024, 2:24 PM IST

बेतिया: बिहार में सूखे नशे का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. जिलों में लगातार तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है. इसके बावजूद तस्करी का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बेतिया से सामने आ रहा है. जहां एसएसबी जवानों ने इंडो-नेपाल बॉर्डर से एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.

बेतिया में SSB की बड़ी कार्रवाई
चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

इंडो-नेपाल बॉर्डर पर हो रही थी तस्करी: मिली जानकारी के अनुसार, इंडो-नेपाल बॉर्डर पर पचरौता एस‌एसबी ने चरस के साथ एक तस्कर को बॉर्डर से सटे रामपुर गांव से गिरफ्तार किया है. पचरौता एस‌एसबी कैंप के मुख्य आरक्षी गोविंद सिंह राणा ने बताया कि चरस जब्ती की कार्रवाई पिलर संख्या 428/3 के पास से भंगहा थाना क्षेत्र के रामपुर से की गयी है.

गश्ती के दौरान तस्कर को दबोचा: उन्होंने बताया कि एसएसबी के जवान गश्ती पर थे. तभी एक व्यक्ति नेपाल के रास्ते पिलर संख्या 428/3 से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था. जिसे बाद एस‌एसबी टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रामपुर के पास से तस्कर को गिरफ्तार किया है. वह बाइक से वाटरप्रूफ पैकेट में चार किलो चरस की तस्करी कर रहा था, जिससे पुलिस ने जब्त कर लिया.

चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत करोड़ों में: गिरफ्तार चरस तस्कर की पहचान भंगहा थाना क्षेत्र के कोटवा गांव निवासी नवी आलम के रूप में हुई हैं. वहीं, जब्त चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत करोड़ों में आंकी गई हैं. वहीं गिरफ्तार चरस तस्कर को आगे की कार्रवाई के लिए एसएसबी ने भंगहा थाना को सौंप दिया हैं.

"एस‌एसबी के आवेदन पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर चरस के धंधेबाज गिरफ्तार नवी आलम को न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया गया है. साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है." - नवीन कुमार, भंगहा थानाध्यक्ष, बेतिया

इसे भी पढ़े- बेतिया में करोड़ों के चरस के साथ 3 महिला तस्कर गिरफ्तार, पंजाब जाने वाली ट्रेन के इंतजार में स्टेशन पर बैठी थी तीनों

बेतिया: बिहार में सूखे नशे का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. जिलों में लगातार तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है. इसके बावजूद तस्करी का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बेतिया से सामने आ रहा है. जहां एसएसबी जवानों ने इंडो-नेपाल बॉर्डर से एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.

बेतिया में SSB की बड़ी कार्रवाई
चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

इंडो-नेपाल बॉर्डर पर हो रही थी तस्करी: मिली जानकारी के अनुसार, इंडो-नेपाल बॉर्डर पर पचरौता एस‌एसबी ने चरस के साथ एक तस्कर को बॉर्डर से सटे रामपुर गांव से गिरफ्तार किया है. पचरौता एस‌एसबी कैंप के मुख्य आरक्षी गोविंद सिंह राणा ने बताया कि चरस जब्ती की कार्रवाई पिलर संख्या 428/3 के पास से भंगहा थाना क्षेत्र के रामपुर से की गयी है.

गश्ती के दौरान तस्कर को दबोचा: उन्होंने बताया कि एसएसबी के जवान गश्ती पर थे. तभी एक व्यक्ति नेपाल के रास्ते पिलर संख्या 428/3 से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था. जिसे बाद एस‌एसबी टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रामपुर के पास से तस्कर को गिरफ्तार किया है. वह बाइक से वाटरप्रूफ पैकेट में चार किलो चरस की तस्करी कर रहा था, जिससे पुलिस ने जब्त कर लिया.

चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत करोड़ों में: गिरफ्तार चरस तस्कर की पहचान भंगहा थाना क्षेत्र के कोटवा गांव निवासी नवी आलम के रूप में हुई हैं. वहीं, जब्त चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत करोड़ों में आंकी गई हैं. वहीं गिरफ्तार चरस तस्कर को आगे की कार्रवाई के लिए एसएसबी ने भंगहा थाना को सौंप दिया हैं.

"एस‌एसबी के आवेदन पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर चरस के धंधेबाज गिरफ्तार नवी आलम को न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया गया है. साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है." - नवीन कुमार, भंगहा थानाध्यक्ष, बेतिया

इसे भी पढ़े- बेतिया में करोड़ों के चरस के साथ 3 महिला तस्कर गिरफ्तार, पंजाब जाने वाली ट्रेन के इंतजार में स्टेशन पर बैठी थी तीनों

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.