ETV Bharat / state

Bagaha News: लिफ्ट देना SSB जवान को पड़ा महंगा, अपराधी ने कैंची से वारकर लूट ली बाइक

बिहार के बगहा में एसएसबी जवान से लूटपाट हुई है. कैंची से हमला कर बाइक, मोबाइल और कैश लेकर अपराधी फरार हो गए. अपराधी ने लिफ्ट लेने के बहाने इस घटना को अंजाम दिया. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 20, 2023, 3:46 PM IST

बगहाः बिहार के बगहा में लूट की घटना (Loot in Bagaha) सामने आई है. घटना जिले के रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मठिया-रामनगर मुख्य सड़क पर हरपुर गांव के पास की बताई जा रही है. अपराधियों ने एसएसबी जवान को मारपीट कर लूटपाट की. जवान से कैश, मोबाइल और बाइक लूटकर फरार हो गया.

यह भी पढ़ेंः Watch Video : बिहार के मजुफ्फरपुर में रेस्टोरेंट के बाहर अंधाधुंध फायरिंग, इलाके में दहशत

किशनगंज में तैनात है जवानः पीड़ित की पहचान जय हिन्द कुमार पिता रामजी महतो मटियरिया थाना के गोइठही गांव निवासी के रूप में हुई है, जो एसएसबी में नौकरी करता है. अचेत अवस्था मे जख्मी जवान को ग्रामीणों के सहयोग से मठिया गांव लाया गया, जहां मौजूद चिकित्सक ने उसका प्राथमिक उपचार किया. एसएसबी जवान ने बताया कि वह किशनगंज में सशस्त्र सीमा बल के 12वीं बटालियन में पदस्थापित है.

छुट्टी पर आ रहा था गांवः जवान छुट्टी लेकर गांव पहुंचा था. वहां से एक व्यक्ति के दाह संस्कार में गोबर्धना थाना के एक गांव जा रहा था, इसी बीच एक अज्ञात युवक ने रास्ते में उससे लिफ्ट मांगी. एसएसबी जवान जयहिंद ने बताया कि हरपुर और मठिया गांव के बीच उसने छोटी सी कैची से मेरे सिर और गर्दन पर हमला कर दिया, जिससे मैं बेहोश होकर गिर पड़ा. इसके बाद मेरी बाइक, पर्स और मोबाइल लेकर फरार हो गया. घटनास्थल पर कैची भी बरामद हुआ है.

"छुटी में घर आ रहे थे. इसी दौरान रास्ते में एक व्यक्ति ने लिफ्ट मांगी. हरपुर और मठिया गांव के बीच उसने कैची से वारकर बेहोश कर दिया और बाइक, मोबाइल और कैश लूटकर फरार हो गया." -जय हिंद कुमार, एसएसबी जवान

छानबीन में जुटी पुलिसः घटना शनिवार की रात की है. एसएसबी जवान का इलाज गांव में ही कराया. लिहाजा उसने रविवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. रामनगर थानाध्यक्ष अनंत राम ने बताया कि रविवार की सुबह आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

"घटना की सूचना मिली है. पीड़ित जवान की ओर से आवेदन दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है. आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी." -अनंत राम, थानाध्यक्ष, रामनगर

बगहाः बिहार के बगहा में लूट की घटना (Loot in Bagaha) सामने आई है. घटना जिले के रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मठिया-रामनगर मुख्य सड़क पर हरपुर गांव के पास की बताई जा रही है. अपराधियों ने एसएसबी जवान को मारपीट कर लूटपाट की. जवान से कैश, मोबाइल और बाइक लूटकर फरार हो गया.

यह भी पढ़ेंः Watch Video : बिहार के मजुफ्फरपुर में रेस्टोरेंट के बाहर अंधाधुंध फायरिंग, इलाके में दहशत

किशनगंज में तैनात है जवानः पीड़ित की पहचान जय हिन्द कुमार पिता रामजी महतो मटियरिया थाना के गोइठही गांव निवासी के रूप में हुई है, जो एसएसबी में नौकरी करता है. अचेत अवस्था मे जख्मी जवान को ग्रामीणों के सहयोग से मठिया गांव लाया गया, जहां मौजूद चिकित्सक ने उसका प्राथमिक उपचार किया. एसएसबी जवान ने बताया कि वह किशनगंज में सशस्त्र सीमा बल के 12वीं बटालियन में पदस्थापित है.

छुट्टी पर आ रहा था गांवः जवान छुट्टी लेकर गांव पहुंचा था. वहां से एक व्यक्ति के दाह संस्कार में गोबर्धना थाना के एक गांव जा रहा था, इसी बीच एक अज्ञात युवक ने रास्ते में उससे लिफ्ट मांगी. एसएसबी जवान जयहिंद ने बताया कि हरपुर और मठिया गांव के बीच उसने छोटी सी कैची से मेरे सिर और गर्दन पर हमला कर दिया, जिससे मैं बेहोश होकर गिर पड़ा. इसके बाद मेरी बाइक, पर्स और मोबाइल लेकर फरार हो गया. घटनास्थल पर कैची भी बरामद हुआ है.

"छुटी में घर आ रहे थे. इसी दौरान रास्ते में एक व्यक्ति ने लिफ्ट मांगी. हरपुर और मठिया गांव के बीच उसने कैची से वारकर बेहोश कर दिया और बाइक, मोबाइल और कैश लूटकर फरार हो गया." -जय हिंद कुमार, एसएसबी जवान

छानबीन में जुटी पुलिसः घटना शनिवार की रात की है. एसएसबी जवान का इलाज गांव में ही कराया. लिहाजा उसने रविवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. रामनगर थानाध्यक्ष अनंत राम ने बताया कि रविवार की सुबह आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

"घटना की सूचना मिली है. पीड़ित जवान की ओर से आवेदन दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है. आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी." -अनंत राम, थानाध्यक्ष, रामनगर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.