बगहा: बिहार के बगहा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक एसएसबी जवान की मौत हो गई है. एसएसबी 65 वीं वाहिनी के एक जवान की मौत अचानक तबीयत बिगड़ने से हो गई. जवान पेट दर्द से काफी परेशान था, जिसके बाद उसे बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
65 वीं बटालियन में कार्यरत था जवान: मिली जानकारी के अनुसार, जवान बगहा स्थित एसएसबी 65 वीं बटालियन में कार्यरत था. वह राजस्थान का रहने वाला था. फिलहाल उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है. सूचना के बाद परिजन पूरी तरह से टूट गए हैं. सभी बगहा के लिए निकल पड़े हैं. वहीं, जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही आगे की प्रक्रिया में विभाग जुट गया है. मृतक एसएसबी जवान की पहचान बनवारी लाल मीणा के 37 वर्षीय पुत्र खुशीराम मीणा के रूप में की गई है.
अचानक बिगड़ने लगी तबीयत: बताया जा रहा कि पेट दर्द की शिकायत के बाद उसे शुक्रवार को तीन बजे सुबह अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद उसकी स्थिति ठीक हो गई तो एसएसबी जवान उसे वापस लेते गए. लेकिन दोबारा फिर सुबह 7 बजे उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. तेज पेट दर्द की शिकायत के बाद एसएसबी जवान उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन रास्ते में ही जवान ने दम तोड़ दिया.
वरीय अधिकारियों के आने के बाद होगा पोस्टमार्टम: वहीं, अस्पताल उपधिक्षक डॉक्टर के.बी.एन सिंह ने बताया कि एसएसबी कैंप से वरीय अधिकारियों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सुबह में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर चंदन कुमार ने उक्त एसएसबी जवान का इलाज किया. जब उसकी स्थिति नॉर्मल हो गई तो उसे वापस कैंप में भेज दिया गया. लेकिन 7 बजे दोबारा उसके पेट में दर्द हुआ. जब तक एसएसबी के जवान उसे अस्पताल लेकर पहुंचते तब तक उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
"एक एसएसबी जवान के पेट में दर्द उठा था, जिसे इलाज के लिए यहां लाया गया. डू्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसका इलाज कर उसे वापस भेज दिया. लेकिन सुबह 7 बजे उसे अचानक दर्द उठा. जब तक साथी जवान उसे अस्पताल लेकर आए तब तक उसकी मौत हो गई. अधिकारियों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा है." - डॉक्टर के.बी.एन सिंह, उपाधीक्षक, बगहा अनुमंडलीय अस्पताल.
इसे भी पढ़े- Araria News: उत्तराखंड के एसएसबी जवान की अररिया में मौत, संदिग्ध अवस्था में मिला शव