बेतिया: बिहार के बेतिया से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक फैंसी मेले में पुलिस वाले छात्रों को उठक-बैठक कराई. स्कूल के नाबालिग बच्चों के साथ पुलिस का यह व्यवहार देखकर हर कोई हैरान है. छात्रों का मेले में उठक-बैठक का यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. मामला कालीबाग ओपी थाना क्षेत्र की है. जहां मेला देखने पहुंचे छात्रों से पुलिसवाले उठक बैठक कर रही है. इस दौरान उठक बैठक कर रहे छात्रों का किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.
बेतिया में छात्रों से उठक-बैठक: वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आपातकालीन 112 पुलिस सेवा और कालीबाग ओपी पुलिस छात्रों को मेले में सरेआम उठक बैठक कर रही है. इस दौरान एक पुलिसकर्मी छात्रों को उठक बैठक के दौरान उनके ऊपर डंडा भी चल रहे है. स्कूल के इन नाबालिग छात्रों के साथ पुलिस का यह बर्ताव हर किसी को हैरान कर रहा है. छात्रों को सजा के तौर पर उठक बैठक कर रहे पुलिसकर्मियों का और छात्रों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
फैंसी मेला देखने आये थे छात्र: कालीबाग ओपी पुलिस प्रशासन के मुताबिक बताया जा रहा है कि बेतिया राज स्कूल के 60 से 70 की संख्या में छात्र बिना पैसे के झूला झूलने पहुंचे थे. झूला संचालक से बकझक करने लगे. इसके बाद झूला संचालक ने आपातकालीन 112 नंबर पर फोन किया. जिसके बाद सूचना पर 112 पुलिस पहुंची. इसी दौरान छात्रों ने एक झूले वाले के सिर पर पत्थर चला दिया. जिसके बाद पुलिस ने सभी बच्चों से माफी मंगवाया और उठक-बैठक कराकर उन्हें वापस भेज दिया.
ये भी पढ़ें:
लापरवाही की हद! ऑटो में कैदी को छोड़कर सिपाही सड़क पर खा रहे भुजा-पकौड़ी
LIVE VIDEO: बेतिया में पुलिस के सामने भिड़े दो गुट, जमकर चले लाठी डंडे