बेतिया: बिहार में जमीन से जुड़े मामलों में काफी तेजी से बढ़ोतरी होने लगी है. ताजा मामला बेतिया जिले से सामने आ रहा है. जहां दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर हुए विवाद में हिंसक झड़प हो गई है. इस घटना में एक की मौत हो गई. जबकि एक घायल है, जिसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई हैं. बताया जा रहा कि खेत में रास्ता बनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ. यह विवाद देखते ही देखते हिंसक रूप में बदल गया.
दो भाइयों को पीट-पीटकर किया अधमरा: दरअसल, बेतिया के लौरिया थाना अंतर्गत सिसवनिया गांव में खेत में रास्ता बनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जो थोड़ी ही देर में हिंसक रूप में बदल गया. इस दौरान एक पक्ष ने दो भाइयों को पीट पीटकर अधमरा कर दिया. जहां इलाज के दौरान एक युवक भाई संत सिंह की मौत हो गई है. वहीं, दूसरा भाई जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है. जिसका इलाज बेतिया जीएमसीएच चल रहा हैं.
बेतिया जीएमसीएच में भर्ती: बताया जाता है कि यह पूरा विवाद 9 धुर जमीन को लेकर हुआ था. जिसमें सिसवनिया निवासी स्वर्गीय देवनारायण सिंह के पुत्र पारस सिंह और संत सिंह घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. जहां 60 वर्षीय संत सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही लौरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
"पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया गया है. रिपोर्ट आते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी." - कैलाश कुमार, लौरिया थानाध्यक्ष, बेतिया.
इसे भी पढ़े- बेतिया में जमीन विवाद में अधेड़ को मारी गोली, गंभीर हालत में GMCH में भर्ती