ETV Bharat / state

Bagaha Crime : गैस वाले ट्रक से हो रही थी अंग्रेजी शराब की तस्करी, बगहा पुलिस ने किया जब्त - ETV Bharat Bihar

बिहार में शराबबंदी है. बावजूद इसके लगातार तस्करी की जा रही है. इसी कड़ी में बगहा पुलिस ने 73 लीटर विदेशी शराब को जब्त किया है. यूपी से इसकी तस्करी की जा रही थी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Bagaha Etv Bharat
Bagaha Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 8, 2023, 5:59 PM IST

पश्चिम चंपारण : बगहा में धनहा थाना की पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में एक खाली गैस सिलेंडर लदे ट्रक से अंग्रेजी शराब को बरामद किया है. बताया जा रहा है की ट्रक पर विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी शराब की बोतलें कार्टन में छिपाकर रखी गई थी. धनहा थाना की पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर इसकी भनक लग गई. फिर कार्रवाई कर इसे पकड़ा गया.

ये भी पढ़ें - Bagaha News: यूपी से ऑटो के जरिये बिहार में हो रही तस्करी, शराब के साथ महिला समेत 3 तस्कर गिरफ्तार

बगहा में शराब जब्त : बताया जा रहा है कि ट्रक उत्तर प्रदेश से खाली गैस सिलेंडर लेकर बिहार आ रहा था. उसमें अंग्रेजी शराब की खेप भी लादी गई थी. जब पुलिस को सूचना मिली तो उसने सख्ती से वाहन जांच अभियान शुरू किया. खाली सिलेंडर लदे ट्रक की जांच की तो उसमें अलग अलग ब्रांड के अंग्रेजी शराब का कार्टन मिले. बीयर और वाइन समेत कुल 73 लीटर शराब जब्त किया गया है.

gas loaded truck In Bagaha
इसी ट्रक से हो रही तस्करी

ट्रक चालक को भेजा गया जेल : शराब के साथ ट्रक को जब्त करते हुए पुलिस ने चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार ट्रक चालक की पहचान दिनेश साह पिता राजेंद्र साह (उम्र 40 वर्ष) के रूप में हुई है. जिसे एफआईआर दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

''बगहा एसपी के दिशा निर्देश पर शराब और शराब तस्करों के खिलाफ लगातार छापेमारी के साथ कार्रवाई की जा रही है. जिसके आलोक में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वाहन जांच के दौरान गैस सिलेंडर लदे ट्रक से 73 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है.''- अजय कुमार, धनहा थानाध्यक्ष

पिछले महीने भी हुई थी कार्रवाई : बता दें कि पिछले माह भी एक भर्ती गैस सिलेंडर लदे ट्रक को धनहा थाना पुलिस ने पकड़ा था, जिसमें विदेशी शराब की खेप लाई जा रही थी. दरअसल पुलिस की सख्ती के बावजूद यूपी के रास्ते बिहार के विभिन्न हिस्सों में शराब की तस्करी की जा रही है. तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं. तस्करों द्वारा लगातार नए नए तरीकों से पुलिस की आंख में धूल झोंक कर शराब तस्करी का खेल जारी है.

पश्चिम चंपारण : बगहा में धनहा थाना की पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में एक खाली गैस सिलेंडर लदे ट्रक से अंग्रेजी शराब को बरामद किया है. बताया जा रहा है की ट्रक पर विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी शराब की बोतलें कार्टन में छिपाकर रखी गई थी. धनहा थाना की पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर इसकी भनक लग गई. फिर कार्रवाई कर इसे पकड़ा गया.

ये भी पढ़ें - Bagaha News: यूपी से ऑटो के जरिये बिहार में हो रही तस्करी, शराब के साथ महिला समेत 3 तस्कर गिरफ्तार

बगहा में शराब जब्त : बताया जा रहा है कि ट्रक उत्तर प्रदेश से खाली गैस सिलेंडर लेकर बिहार आ रहा था. उसमें अंग्रेजी शराब की खेप भी लादी गई थी. जब पुलिस को सूचना मिली तो उसने सख्ती से वाहन जांच अभियान शुरू किया. खाली सिलेंडर लदे ट्रक की जांच की तो उसमें अलग अलग ब्रांड के अंग्रेजी शराब का कार्टन मिले. बीयर और वाइन समेत कुल 73 लीटर शराब जब्त किया गया है.

gas loaded truck In Bagaha
इसी ट्रक से हो रही तस्करी

ट्रक चालक को भेजा गया जेल : शराब के साथ ट्रक को जब्त करते हुए पुलिस ने चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार ट्रक चालक की पहचान दिनेश साह पिता राजेंद्र साह (उम्र 40 वर्ष) के रूप में हुई है. जिसे एफआईआर दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

''बगहा एसपी के दिशा निर्देश पर शराब और शराब तस्करों के खिलाफ लगातार छापेमारी के साथ कार्रवाई की जा रही है. जिसके आलोक में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वाहन जांच के दौरान गैस सिलेंडर लदे ट्रक से 73 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है.''- अजय कुमार, धनहा थानाध्यक्ष

पिछले महीने भी हुई थी कार्रवाई : बता दें कि पिछले माह भी एक भर्ती गैस सिलेंडर लदे ट्रक को धनहा थाना पुलिस ने पकड़ा था, जिसमें विदेशी शराब की खेप लाई जा रही थी. दरअसल पुलिस की सख्ती के बावजूद यूपी के रास्ते बिहार के विभिन्न हिस्सों में शराब की तस्करी की जा रही है. तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं. तस्करों द्वारा लगातार नए नए तरीकों से पुलिस की आंख में धूल झोंक कर शराब तस्करी का खेल जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.