ETV Bharat / state

11वीं के छात्र की गुंडागर्दी से स्कूल परेशान, शिक्षक से लेकर छात्रा तक ने की शिकायत, थाने पहुंचा मामला - ETV Bharat News

Student threat Girl Student in Bettiah : बेतिया में 11वीं में पढ़ने वाले एक छात्र की गुंडागर्दी से स्कूल के शिक्षक से लेकर छात्र-छात्राओं के अभिभावक तक परेशान हैं. परेशानी इतनी कि इस मैटर को लेकर स्कूल के छात्राओं के परिजन थाने तक पहुंच गए. पढ़ें पूरी खबर..

छात्र की गुंडागर्दी
छात्र की गुंडागर्दी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 7, 2023, 3:56 PM IST

बेतिया : बिहार के बेतिया में एक स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की बदमाशी इतनी बढ़ गई, कि उसकी शिकायत थाने तक पहुंच गई. यहां तक की स्कूल के शिक्षक को भी थाने पर लिख कर देना पड़ा कि इस छात्र की गुंडागर्दी इतनी है कि शिक्षक से लेकर स्कूल के सभी लोगों परेशान हैं. सभी को यह छात्र धमकी देता है कि ज्यादा बोलोगे तो उठा लेंगे. यह करतूत 11वीं कक्षा के एक छात्र की है.

छात्राओं से करता है बदसलूकी : जी हां, यह पूरा मामला मझौलिया थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल का है. इस विद्यालय में पढ़ रहे वर्ग 11वीं का एक छात्र हमेशा स्कूल की बच्चियों और शिक्षकों को परेशान करता है. उनके साथ बदसलूकी करता है और जब उसका कोई विरोध करता है तो उसके साथ वह मारपीट करता है. स्कूल में पढ़ रही छात्राओं का वीडियो बनाता है और जब परिजन धमकी देते हैं तो उन्हें उठा लेने की धमकी देता है.

एक छात्रा को दी थी उठा लेने की धमकी : शुक्रवार की सुबह जब विद्यालय खुला तब 11वीं का वह छात्र वर्ग 8 की छात्रा के साथ बदसलूकी करने लगा. जब छात्रा ने उसका विरोध किया तो आरोपी छात्र ने धमकी देते हुए कहा कि तुमको टांग कर ले जायेंगे. इसके बाद छात्रा ने स्कूल की प्रधानध्यापिका से इसकी शिकायत की. फिर स्कूल में बच्ची के परिजन आए और उन्होंने एक लिखित आवेदन मझौलिया थाना पुलिस को दिया.

शिक्षकों को भी देता रहता है धमकी : इस सम्बंध में विद्यालय की प्रधानध्यापिका ने थाना में एक लिखित आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने आवेदन में लिखा है कि "11वीं कक्षा का छात्र शिक्षक को भी अनाप-शनाप बोलते हुए धमकी देता है. उससे पूरा स्कूल परेशान है". वहीं इस मामले को लेकर छात्रा के पिता और ग्रामीण स्कूल में प्रदर्शन कर रहे थे. उनका कहना है कि छात्र हमेशा परेशान करता है और सभी को धमकी देता है।

पुलिस कर रही मामले की जांच : वहीं घटना की सूचना मिलते ही मझौलिया थाना पुलिस विद्यालय में पहुंची और परिजनों को समझ कर मामले को शांत कराया. इसके बाद स्कूल के प्रधानाध्यापिका और छात्रा के परिजनों ने पुलिस को आवेदन दिया. मझौलिया थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि "स्कूल की प्रधानाध्यापिका और स्कूल में पढ़ रही छात्रा के परिजनों के द्वारा एक आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस जांच कर रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी."

ये भी पढ़ें : Crime News: बिहार के इस कॉलेज में एके-47 और एके-56 के साये में पढ़ती हैं छात्राएं, देखें तस्वीर

बेतिया : बिहार के बेतिया में एक स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की बदमाशी इतनी बढ़ गई, कि उसकी शिकायत थाने तक पहुंच गई. यहां तक की स्कूल के शिक्षक को भी थाने पर लिख कर देना पड़ा कि इस छात्र की गुंडागर्दी इतनी है कि शिक्षक से लेकर स्कूल के सभी लोगों परेशान हैं. सभी को यह छात्र धमकी देता है कि ज्यादा बोलोगे तो उठा लेंगे. यह करतूत 11वीं कक्षा के एक छात्र की है.

छात्राओं से करता है बदसलूकी : जी हां, यह पूरा मामला मझौलिया थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल का है. इस विद्यालय में पढ़ रहे वर्ग 11वीं का एक छात्र हमेशा स्कूल की बच्चियों और शिक्षकों को परेशान करता है. उनके साथ बदसलूकी करता है और जब उसका कोई विरोध करता है तो उसके साथ वह मारपीट करता है. स्कूल में पढ़ रही छात्राओं का वीडियो बनाता है और जब परिजन धमकी देते हैं तो उन्हें उठा लेने की धमकी देता है.

एक छात्रा को दी थी उठा लेने की धमकी : शुक्रवार की सुबह जब विद्यालय खुला तब 11वीं का वह छात्र वर्ग 8 की छात्रा के साथ बदसलूकी करने लगा. जब छात्रा ने उसका विरोध किया तो आरोपी छात्र ने धमकी देते हुए कहा कि तुमको टांग कर ले जायेंगे. इसके बाद छात्रा ने स्कूल की प्रधानध्यापिका से इसकी शिकायत की. फिर स्कूल में बच्ची के परिजन आए और उन्होंने एक लिखित आवेदन मझौलिया थाना पुलिस को दिया.

शिक्षकों को भी देता रहता है धमकी : इस सम्बंध में विद्यालय की प्रधानध्यापिका ने थाना में एक लिखित आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने आवेदन में लिखा है कि "11वीं कक्षा का छात्र शिक्षक को भी अनाप-शनाप बोलते हुए धमकी देता है. उससे पूरा स्कूल परेशान है". वहीं इस मामले को लेकर छात्रा के पिता और ग्रामीण स्कूल में प्रदर्शन कर रहे थे. उनका कहना है कि छात्र हमेशा परेशान करता है और सभी को धमकी देता है।

पुलिस कर रही मामले की जांच : वहीं घटना की सूचना मिलते ही मझौलिया थाना पुलिस विद्यालय में पहुंची और परिजनों को समझ कर मामले को शांत कराया. इसके बाद स्कूल के प्रधानाध्यापिका और छात्रा के परिजनों ने पुलिस को आवेदन दिया. मझौलिया थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि "स्कूल की प्रधानाध्यापिका और स्कूल में पढ़ रही छात्रा के परिजनों के द्वारा एक आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस जांच कर रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी."

ये भी पढ़ें : Crime News: बिहार के इस कॉलेज में एके-47 और एके-56 के साये में पढ़ती हैं छात्राएं, देखें तस्वीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.