बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण में लूट की बड़ी वारदात हुई है. जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज में एक फाइनेंस कंपनी से बाइक सवार अपराधियों ने 8 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और बेतिया एसपी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है. घटना थाना क्षेत्र नरकटियागंज के हरदिया चौक स्थित फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक की है.
ये भी पढ़ें- Bagaha Crime News: CSP संचालक से लूट का खुलासा, 6 लूटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बेतिया में फाइनेंस बैंक से 8 लाख की लूट : जहां बीती देर रात्रि करीब साढ़े 11 बजे चार अपराधियों ने फाइनेंस बैंक में लूट को अंजाम दिया है. करीब आठ लाख कैश की लूट हुई है. बताया जा रहा है कि फिनकेयर स्माल फाइनेंस बैंक में देर रात्रि कर्मी पैसा का मिलान कर रहे थे. तभी चार हथियारबंद अपराधी बैंक में घुसे और बंदूक की नोक पर आठ लाख की लूट कर फरार हो गए. जानकारी के अनुसार देर रात्रि बैंक का शटर आधा खुला हुआ था. इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.
SP ने पूछा- 'रात में क्यों खुला था' : घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बेतिया एसपी अमरकेश डी, एसडीपीओ कुंदन कुमार समेत शिकारपुर थाना पुलिस पहुंची. बेतिया एसपी अमरकेश डी ने बताया कि देर रात्रि फाइनेंस कंपनी में पैसे की गिनती हो रही थी. तभी कुछ अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस हर एक बिंदु की जांच कर रही है कि इतनी रात को फाइनेंस कंपनी क्यों खोला गया था. उसके बाद ही कुछ बताया जा सकता है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा.
"देर रात फाइनेंस कंपनी में पैसे की गिनती हो रही थी. तभी कुछ अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस जांच कर रही है कि इतनी रात को फाइनेंस कंपनी क्यों खुली थी. जांच के बाद ही कुछ बताया जा सकता है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जल्द ही इसका खुलासा कर लिया जाएगा."- अमरकेश डी, एसपी, बेतिया