ETV Bharat / state

Bagaha Crime : खैनी देने से किया इंकार.. तो भाई ने पीट-पीटकर ले ली जान - ईटीवी भारत न्यूज

बगहा में हत्या का मामला सामने आया है. दरअसल, एक युवक ने अपने चचेरे भाई से खैनी मांगी. भाई ने खैनी देने से इंकार कर दिया. बस इसी बात भाई ने पीट-पीटकर दूसरे की हत्या कर दी. पढ़ें पूरी खबर..

खैनी नहीं देने पर भाई की पीटकर हत्या
खैनी नहीं देने पर भाई की पीटकर हत्या
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 9, 2023, 10:43 PM IST

बगहा : बिहार के बगहा में युवक की हत्या कर दी गई. युवक की हत्या उसके चचेरे भाई ने सिर्फ खैनी देने से इंकार करने पर कर दी. बताया जा रहा है की चचेरे भाई ने खैनी मांगी थी, लेकिन नहीं देने पर पहले लाठी डंडे से पिटाई कर दी. इलाज के क्रम में पीड़ित की मौत हो गई. इसके बाद पुलिस मामले के छानबीन में जुटी है. यह घटना बगहा के धनहा थाना स्थित खलवा पट्टी गांव की है. अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं आरोपी घर छोड़कर फरार है.

ये भी पढ़ें : बगहा में बड़े भाई ने बेची जमीन तो गुस्से में छोटे भाई ने कर दी खरीदार की हत्या

धारदार हथियार पेट में घोंपा : बताया जा रहा है कि आरोपी युवक जब अपने चचेरे भाई की पिटाई कर रहा था, तो उसने मारपीट का विरोध किया. इससे आरोपी और अधिक गुस्से में आ गया. इसके बाद धारदार हथियार चचेरे भाई की पेट में दे मारा. मृत युवक की पहचान खलवा पट्टी गांव निवासी नजीर गद्दी के पुत्र गुलाब गद्दी के रूप में की गई है. मृत युवक के परिजन का कहना है कि गुलाब 4 सितंबर को गाय खरीद कर अपने दरवाजे पर पहुंचा ही था. तभी उसके चचेरे भाई कलामू गद्दी आया और गुलाब गद्दी से खैनी मांगने लगा.

इलाज के क्रम में पांच दिन बात हुई मौत : इस पर गुलाब ने खैनी देने से इनकार कर दिया. फिर क्या था कलमू आग बबूला हो गया और हाथ में रखे डंडे से गुलाब के ऊपर वार कर दिया. इसका विरोध करने पर उसने धारदार हथियार गुलाब के पेट में घोंप दिया. घटना के बाद परिजनों ने आनन फानन में दहवा PHC में भर्ती कराया. वहां से बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर और लखनऊ रेफर कर दिया गया. घटना के 5 दिन बाद इलाज के क्रम में युवक की मौत हो गई है.

बगहा : बिहार के बगहा में युवक की हत्या कर दी गई. युवक की हत्या उसके चचेरे भाई ने सिर्फ खैनी देने से इंकार करने पर कर दी. बताया जा रहा है की चचेरे भाई ने खैनी मांगी थी, लेकिन नहीं देने पर पहले लाठी डंडे से पिटाई कर दी. इलाज के क्रम में पीड़ित की मौत हो गई. इसके बाद पुलिस मामले के छानबीन में जुटी है. यह घटना बगहा के धनहा थाना स्थित खलवा पट्टी गांव की है. अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं आरोपी घर छोड़कर फरार है.

ये भी पढ़ें : बगहा में बड़े भाई ने बेची जमीन तो गुस्से में छोटे भाई ने कर दी खरीदार की हत्या

धारदार हथियार पेट में घोंपा : बताया जा रहा है कि आरोपी युवक जब अपने चचेरे भाई की पिटाई कर रहा था, तो उसने मारपीट का विरोध किया. इससे आरोपी और अधिक गुस्से में आ गया. इसके बाद धारदार हथियार चचेरे भाई की पेट में दे मारा. मृत युवक की पहचान खलवा पट्टी गांव निवासी नजीर गद्दी के पुत्र गुलाब गद्दी के रूप में की गई है. मृत युवक के परिजन का कहना है कि गुलाब 4 सितंबर को गाय खरीद कर अपने दरवाजे पर पहुंचा ही था. तभी उसके चचेरे भाई कलामू गद्दी आया और गुलाब गद्दी से खैनी मांगने लगा.

इलाज के क्रम में पांच दिन बात हुई मौत : इस पर गुलाब ने खैनी देने से इनकार कर दिया. फिर क्या था कलमू आग बबूला हो गया और हाथ में रखे डंडे से गुलाब के ऊपर वार कर दिया. इसका विरोध करने पर उसने धारदार हथियार गुलाब के पेट में घोंप दिया. घटना के बाद परिजनों ने आनन फानन में दहवा PHC में भर्ती कराया. वहां से बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर और लखनऊ रेफर कर दिया गया. घटना के 5 दिन बाद इलाज के क्रम में युवक की मौत हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.