बगहा: बिहार में लगातार बढ़ रही अपराधिक घटनाओं पर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह से एक्शन में दिख रही है. ताजा मामला बगहा से सामने आ रहा है. जहां एक बैंक के चपरासी से पैसे छीनकर भाग रहे अपराधियों को पुलिस ने पकड़ लिया है.
रामनगर-भैरोगंज मार्ग पर घटी घटना: मिली जानकारी के अनुसार, बगहा में भारतीय स्टेट बैंक के चपरासी से 5000 हजार रुपए छीनकर भाग रहे अपराधियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. गिरफ्तार अपराधियों को पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. घटना रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर-भैरोगंज मार्ग स्थित पुल के समीप घटी.
पीड़ित भारतीय स्टेट बैंक में चपरासी: बताया जा रहा कि सुनसान जगह देख अपराधियों ने एक राहगीर के साथ लूटपाट की. बाइक सवार अपराधियों ने राहगीर को ओवरटेक कर रोका और फिर मारपीट कर 5000 नकद रुपया छीन लिए. पीड़ित की पहचान भारतीय स्टेट बैंक के चपरासी के रूप के हुई है.
ड्यूटी कर गांव जा रहा था पीड़ित: घटना को लेकर पीड़ित चपरासी मुकेश यादव ने बताया कि वह बैंक से ड्यूटी कर वापस अपने गांव जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने उसे घेर लिया और फिर मारपीट कर रुपए छीन लिए. इस दौरान पीड़ित चपरासी भी उनसे काफी देर तक लड़कर मुकाबला भी किया.
"जब मेरे साथ लूट हुई तो मैंने सबसे पहले भैरोगंज थाना को इसकी सूचना दी. फिर अपने गांव के लोगों को फोन कर बताया कि अपराधी उसी दिशा में भाग रहे हैं. लिहाजा ग्रामीणों ने पूरे गांव को घेरकर अपराधियों को पकड़ लिया. तब तक पुलिस भी पीछा करते हुए पहुंच गई थी. पुलिस ने अपराधियों को कब्जे में लेकर मेरा पैसे बरामद कर लिया है." - मुकेश यादव, पीड़ित चपरासी, SBI रामनगर
दोनों अपराधी भेजे गए जेल: इधर, घटना के उपरांत उसने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद गस्ती पर निकली भैरोगंज थाना की पुलिस ने पीछा कर ग्रामीणों के सहयोग से अपराधियों को पकड़ लिया. रामनगर एसडीपीओ नंद प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़े- Gaya Crime : लूट की तीन घटनाओं का खुलासा, एक ही गिरोह के 6 अपराधियों को पुलिस ने दबोचा