बेतिया: जिले की नरकटियागंज प्रखंड में ग्रामीण खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने को लेकर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. महमदपुर द्वारा आयोजित इस क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में महमदपुर 130 रनों से विजयी रही.
जानकारी के अनुसार, महमदपुर ने पहले टॉस जीतकर 20 ओवरों में बैटिंग करते हुए 269 रनों का लक्ष्य रखा. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी साठी परसौनी की टीम 139 रनों में ही सिमट गई. विजेता टीम को 8 हजार रुपये नकद और एक ट्रॉफी पुरस्कार स्वरुप दिया गया. जबकि उपविजेता टीम को एक साइकिल दी गई. साथ ही बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया और उन्हें आगे बढ़ाने को लेकर मदद का भी ऐलान किया गया.
ये भी पढ़ें:- अंतर्राज्यीय आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, समस्तीपुर और गया के बीच खेला जा रहा मैच
ऐसे टूर्नामेंट को बढ़ावा देने की जरूरत
मैच के मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रूपेश कुमार, आशीष सिंह और फकरूद्दीन ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को बढ़ावा देने को लेकर इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है. आने वाले समय में हर प्रतिस्पर्धा में ग्रामीण क्षेत्रों का दबदबा होगा. उन्होंने कहा कि वो खेल के प्रति हमेशा समर्पित रहते हैं और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हैं.