पश्चिम चंपारण(बेतिया): देश में प्रतिदिन बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के दामों को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है. आए दिन सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज में भाकपा(माले) के नेताओं ने भी बढ़ते दामों के विरोध में पीएम मोदी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया.
पढ़े: लखीसरायः नवविवाहित ने की फांसी लगाकर आत्महत्या
बढ़े दामों को वापस लेने की मांग
इस दौरान भाकपा(माले) के नेताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए बढ़े दामों को वापस लेने की मांग की. प्रदर्शन कर रहे नेताओं ने कहा कि पूरी दुनिया में कच्चे तेल के दाम नीचे गिरे हुए हैं. पड़ोसी देश नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, पाकिस्तान, बर्मा जैसे तमाम देशों में भारत की तुलना में पैट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के दाम बहुत कम है. लेकिन भारत में इनके दामों ने आसमान छु रखा है. जिसे आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है.
पूंजीपतियों को फायदा पहुंचा रही है सरकार
मौके पर मौजूद माले नेता मुखतार मिया ने कहा कि मोदी सरकार ने कोरोना काल में सिर्फ कुछ मुट्ठी भर पूंजीपतियों के लिए ही काम किया है. एक के बाद एक सभी सरकारी कारखानों से लेकर बैंक, रेलवे, हवाई अड्डे तक को अंबानी-अडानी के हवाले कर दिया है. उन्होंने कहा कि अंबानी-अडानी को माला-माल करने के लिए ही सरकार पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के दामों को मनमाने तरीके से रोज बढ़ा रही है. उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द बढ़े दामों को वापस लिया जाए.