बेतिया: भाकपा माले ने नरकटियागंज दिउलिया पिपरा चौक पर नरकटियागंज डीएसपी का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने नरकटियागंज के भ्रष्ट और दलित विरोधी डीएसपी को बर्खास्त करने, गरीबों को जमीन से बेदखली पर रोक लगाने की मांग की.
दरअसल, मैनाटाड़ के सिहपुर, बेलवा टोला में 29 जुलाई को करीब 8 एकड़ गरीबों दलितों के जमीन से बेदखल कर दिया गया है. 19 एकड़ के बदले गरीबों दलितों के अधिकार की 50 एकड़ जमीन पर सशस्त्र भू-माफियाओं का कब्जा है. इसी के खिलाफ भाकपा माले ने प्रदर्शन किया.
भू-माफियाओं के खिलाफ प्रदर्शन
इस मौके पर भाकपा माले नेता मुखतार मियां, नजरें आलम, मनोज प्रसाद, भरत प्रसाद, नवी हसन आदि लोगों ने अपने विचारों को रखा. भाकपा माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य विरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि लॉकडाउन में अपराधियों के लिए भूमि लूट का अवसर बन गया है. लॉकडाउन के दौरान भ्रष्ट पुलिस पदाधिकारियों के गठजोड़ से भू-माफिया सशस्त्र जमावड़ा कर गरीबों दलितों को जमीन से बेदखल कर रहे हैं.
डीएसपी को बर्खास्त करने की मांग
इस दौरान विरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने नीतीश सरकार से इस भ्रष्ट और दलित विरोधी डीएसपी को बर्खास्त करने की मांग की. साथ ही गरीबों को जमीन से बेदखल करने के मामले में सशस्त्र अपराधियों पर मुकदमा कर गिरफ्तार करने और उनके आधुनिक अवैध हथियारों को जब्त करने के साथ-साथ जिला सुरक्षा समिति के संरक्षण वाली जमीन का सीमांकन कराकर शेष जमीन में गरीबों को पर्चा देने की मांग की.