ETV Bharat / state

नरकटियागंज: बिना कोरोना जांच कराए रिपोर्ट नेगेटिव का मिला मैसेज

author img

By

Published : May 23, 2021, 9:42 PM IST

जानलेवा कोरोना महामारी के कहर के बीच सरकारी तंत्र के गैर जिम्मेदाराना रवैये से लोग परेशान हैं. बिहार में कोरोना जांच के फर्जीवाड़े के ऐसे कई मामले सामने आए हैं. नरकटियागंज में भी बिना सैंपल लिए ही मोबाइल पर कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट जारी हो रही है, जिससे पीड़ित परेशान हैं.

Prakash kumar
प्रकाश कुमार

बेतिया: बिहार में कोरोना सैंपल जांच में अनियमितता की कई शिकायतें सामने आ रही हैं. कभी जांच रिपोर्ट आने में 2 से 3 दिन का समय लग जा रहा है तो कभी मरीज की मौत के बाद रिपोर्ट आती है. अब बिना जांच किए ही मरीजों का रिपोर्ट दे दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- दरभंगा में बिना कोविड जांच के ही 'कोरोना निगेटिव' का मिल रहा मैसेज, लोग हो रहे परेशान

ताजा मामला पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 19 का है. प्रकाश कुमार गुप्ता ने कोरोना की जांच नहीं कराई थी, लेकिन बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से उन्हें 23 मई कि सुबह एक मैसेज आया. मैसेज में लिखा था कि 19 मई को कोरोना जांच में लिए गए सैम्पल में आपकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. रिपोर्ट को मोबाइल पर प्राप्त करने के बाद प्रकाश गुप्ता हैरत में पड़ गए.

देखें वीडियो

नहीं कराई जांच, आया रिपोर्ट
"मैंने कहीं भी कोरोना जांच नहीं कराई तो रिपोर्ट कैसे आ गया. एक माह पहले मैंने कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया था. उसका रिपोर्ट उसी समय मुझे मिल गया था, लेकिन फिर मुझे मैसेज आया है कि आपने 19 मई को कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया, जिसका रिपोर्ट नेगेटिव है. 19 मई को न मैं अस्पताल गया और न सैंपल दिया फिर रिपोर्ट कैसे आ सकता है."- प्रकाश कुमार गुप्ता

यह भी पढ़ें- विपक्ष का आरोप: सरकार नहीं कर रही ब्लैक फंगस से निपटने की तैयारी, महामारी घोषित करने में हुई देर

बेतिया: बिहार में कोरोना सैंपल जांच में अनियमितता की कई शिकायतें सामने आ रही हैं. कभी जांच रिपोर्ट आने में 2 से 3 दिन का समय लग जा रहा है तो कभी मरीज की मौत के बाद रिपोर्ट आती है. अब बिना जांच किए ही मरीजों का रिपोर्ट दे दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- दरभंगा में बिना कोविड जांच के ही 'कोरोना निगेटिव' का मिल रहा मैसेज, लोग हो रहे परेशान

ताजा मामला पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 19 का है. प्रकाश कुमार गुप्ता ने कोरोना की जांच नहीं कराई थी, लेकिन बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से उन्हें 23 मई कि सुबह एक मैसेज आया. मैसेज में लिखा था कि 19 मई को कोरोना जांच में लिए गए सैम्पल में आपकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. रिपोर्ट को मोबाइल पर प्राप्त करने के बाद प्रकाश गुप्ता हैरत में पड़ गए.

देखें वीडियो

नहीं कराई जांच, आया रिपोर्ट
"मैंने कहीं भी कोरोना जांच नहीं कराई तो रिपोर्ट कैसे आ गया. एक माह पहले मैंने कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया था. उसका रिपोर्ट उसी समय मुझे मिल गया था, लेकिन फिर मुझे मैसेज आया है कि आपने 19 मई को कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया, जिसका रिपोर्ट नेगेटिव है. 19 मई को न मैं अस्पताल गया और न सैंपल दिया फिर रिपोर्ट कैसे आ सकता है."- प्रकाश कुमार गुप्ता

यह भी पढ़ें- विपक्ष का आरोप: सरकार नहीं कर रही ब्लैक फंगस से निपटने की तैयारी, महामारी घोषित करने में हुई देर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.