बेतिया: निर्माणाधीन बेतिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अस्पताल को शुरु करने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. जल्द ही नए बिल्डिंग में मेडिकल कॉलेज अस्पताल पूरी तरह फंक्शनल हो जाएगा. जिला प्रशासन की टीम, बीएमआईसीपीएल और मेडिकल कॉलेज के सभी पदाधिकारी, कर्मी पिछले 10 दिनों से दिन-रात लगातार काम कर रहे हैं, ताकि अस्पताल को नए भवन में फंक्शनल किया जा सके.
आखिरी चरण में है निर्माण कार्य
निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अबतक विभिन्न वार्डों, अत्याधुनिक आईसीयू, चिकित्सा कर्मी और नर्सों का कमरा, एक्सरे रूम सहित पहली मंजिल पर जाने के लिए रैम्प का निर्माण आखिरी चरण में है. इस अस्पताल में 30 से ज्यादा शौचालय का निर्माण कराया जा चुका है. इसके साथ ही 32 सीसीटीवी भी लगाए गए हैं. वहीं सेंट्रलाइज्ड ऑक्सीजन लाइनिंग पाइप लाइन, ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर, मल्टी फंक्शन मॉनिटर, शुद्ध पेजयल, आधुनिक स्ट्रेचर, डस्टबिन, महिला एवं पुरुष मरीजों के लिए अलग-अलग टॉयलेट सब सुविधाएं लैस की गई हैं.
साफ-सफाई की व्यवस्था के लिए हाउस कीपिंग की विशेष व्यवस्था
नए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दवाइयों के लिए ट्रॉली, सभी बेडों के लिए लॉकर और साइड टेबल, बेडों पर उच्चस्तरीय गद्दे लगाए जा रहे हैं. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जगह-जगह अग्निशमक यंत्र भी लगाए गए है. साफ-सफाई की व्यवस्था के लिए हाउस कीपिंग की विशेष व्यवस्था की गई है. इसके अलावा कर्मियों का रोस्टर भी तैयार किया गया है. साथ ही अस्पताल भवन में जाने वाले मार्ग का पीसीसी का काम भी अंतिम चरण में है.
जिलाधिकारी कुंदन कुमार की अपील
जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने नए मेडिकल कॉलेज अस्पताल को फंक्शनल कराने में सहयोग करने वाले सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों की तारीफ की है. साथ ही उन्होंने जिलेवासियों से अपील भी की. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच सभी जिलेवासी स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी का पालन जरुर करें. सभी अपने घरों में ही बने रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें.