बगहा: बगहा प्रखंड-2 के अंतर्गत नक्सल प्रभावित अति पिछड़े इलाके में जल संसाधन विभाग की ओर से दोन कैनाल पर सायफन बांध का निर्माण कराया जा रहा है. इसका उद्देश्य इलाके के लोगों को बाढ़ से निजात दिलाना है. इसे लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह है.
3 करोड़ 38 लाख की लागत से हो रहा निर्माण
इस सायफन बांध के निर्माण में तीन करोड़ 38 लाख की लागत आ रही है. अनूप कंस्ट्रक्शन इसका निर्माण करा रही है और अप्रैल माह तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. निर्माण कंपनी के मैनेजर ने बताया कि यह इलाका प्रतिवर्ष बाढ़ में डूब जाता है. इसी वजह से साइफन बांध का निर्माण कराया जा रहा है.
ग्रामीणों में उत्साह
दोन कैनाल के आसपास दर्जनों ऐसे गांव हैं, जो प्रतिवर्ष बरसात में बाढ़ में डूब जाते हैं. जिससे ग्रामीणों को फसलों का नुकसान होने के साथ-साथ आवाजाही में भी परेशानी होती है. खासकर नक्सल प्रभावित ढोलबजवा लक्ष्मीपुर पंचायत के अधिकांश गांवों में बाढ़ का पानी भर जाता है. पानी के निकलने का कोई रास्ता नहीं है. ऐसे में इस बांध के निर्माण को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह है.