ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ सड़क पर उतरे महागठबंधन के नेता, सरकार को दी चेतावनी - petrol diesel prices

कांग्रेस नेताओं ने पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. वहीं, चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार बढ़ाए गए दामों को जल्द वापस नहीं लेती है तो उग्र प्रदर्शन करेंगे.

bettiah
bettiah
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 6:06 PM IST

Updated : Jun 26, 2020, 10:23 PM IST

बेतिया(नरकटियागंज): देश में आसमान छूती पेट्रोलियम पदार्थों के दाम पर सियासत तेज हो गई है. पूरे देश में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं, लगातार बढ़ते डीजल और पेट्रोल के दामों को लेकर पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज में शुक्रवार को महागठबंधन के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. नेताओं ने सरकार के खिलाफ सड़क पर मार्च निकाला.

नरकटियागंज में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम को लेकर महागठबंधन के नेता सड़क पर उतर आए हैं. केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर अपना विरोध जता रहे हैं. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें वर्तमान में आसमान छू रही हैं. पेट्रोल से ज्यादा डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में आम जनता परेशान है. डीजल की बढ़ी कीमतों की वजह से अब माल भाड़ा भी महंगा होगा. जिसका असर आम जनता और किसान पर पड़ेगा.

पेश है रिपोर्ट

बढ़ी कीमतें वापस लेने की मांग
कांग्रेस नेता चुन्नू पांडे ने कहा कि देश में पहली बार डीजल, पेट्रोल से भी ज्यादा महंगा हो गया है. ऐसे में इसकी मार किसानों को ज्यादा झेलनी पड़ सकती है. कांग्रेस नेता ने कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी खुद को किसान का हितैषी बताती है. वहीं, दूसरी तरफ आज किसानों को मारने पर तुली है. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे महागठबंधन के नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार बढ़े हुए डीजल और पेट्रोल के दामों को वापस ले. ऐसा नहीं करने पर उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.

bettiah
प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्ता

बेतिया(नरकटियागंज): देश में आसमान छूती पेट्रोलियम पदार्थों के दाम पर सियासत तेज हो गई है. पूरे देश में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं, लगातार बढ़ते डीजल और पेट्रोल के दामों को लेकर पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज में शुक्रवार को महागठबंधन के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. नेताओं ने सरकार के खिलाफ सड़क पर मार्च निकाला.

नरकटियागंज में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम को लेकर महागठबंधन के नेता सड़क पर उतर आए हैं. केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर अपना विरोध जता रहे हैं. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें वर्तमान में आसमान छू रही हैं. पेट्रोल से ज्यादा डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में आम जनता परेशान है. डीजल की बढ़ी कीमतों की वजह से अब माल भाड़ा भी महंगा होगा. जिसका असर आम जनता और किसान पर पड़ेगा.

पेश है रिपोर्ट

बढ़ी कीमतें वापस लेने की मांग
कांग्रेस नेता चुन्नू पांडे ने कहा कि देश में पहली बार डीजल, पेट्रोल से भी ज्यादा महंगा हो गया है. ऐसे में इसकी मार किसानों को ज्यादा झेलनी पड़ सकती है. कांग्रेस नेता ने कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी खुद को किसान का हितैषी बताती है. वहीं, दूसरी तरफ आज किसानों को मारने पर तुली है. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे महागठबंधन के नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार बढ़े हुए डीजल और पेट्रोल के दामों को वापस ले. ऐसा नहीं करने पर उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.

bettiah
प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्ता
Last Updated : Jun 26, 2020, 10:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.