बेतिया: जिले में सीएए और एनआरसी के विरोध में भारत बंद के दौरान जमकर बवाल हुआ. मीना बाजार में बंद समर्थकों ने जबरन दुकान बंद कराने की कोशिश की. जिसके बाद दुकानदार और बंद समर्थकों में भिड़ंत हो गई. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ. जिसके बाद मौके पर डीएम और एसपी ने पहुंच कर मोर्चा संभाला.
पुलिस ने किया लाठीचार्ज
इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया. लाठीचार्ज के दौरान पुलिस पर छत से बोतल और पत्थर फेंके जा रहे थे. साथ ही बाजार में दुकानों में तोड़फोड़ किया जा रहा था. इसमें दर्जनों लोग घायल हो गए. वहीं पुलिस ने दर्जनों लोगों को हिरासत में भी लिया है. साथ ही कई प्रशासनिक अधिकारी भी घायल हो गए. बवाल इतना बढ़ गया कि दो समुदाय आपस में भिड़ गए और दोनों तरफ से पत्थरबाजी हो रही थी.
ये भी पढ़ें: बीजेपी नेता ने प्रशांत किशोर को बताया बेशर्म, कहा- ट्वीट कर नेता बनने की कर रहे थे कोशिश
दुकान बंद रखने की अपील
हालात को नियंत्रण में करने के लिए प्रशासन की ओर से घोषणा की गई कि सभी दुकानदार अपनी दुकान 6 बजे तक बंद रखें. वहीं एसडीएम और एसडीपीओ भी पैदल चलकर लोगों से दुकान बंद करने की अपील कर रहे थे.