बेतिया: पश्चिमी चंपारण जिले में पछुआ हवा के साथ ठंड बढ़ गई है. चारों तरफ घना कोहरे छाया हुआ है. सुबह से रात तक ठंड का प्रकोप बना रहता है. ठंड के कारण लोग घरों में दुबके हुए हैं. इतने कड़ाके की ठंड के बावजूद भी नगर निगम के द्वारा कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है. सबसे भीड़भाड़ वाले जगह बेतिया रेलवे स्टेशन है. जहां यात्रियों से भरा पड़ा हुआ है, क्योंकि बस चालक हड़ताल पर है. बेतिया रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या ज्यादा है.
ठिठुर रहे यात्री: बेतिया में कड़ाके की ठंड के बावजूद पूरे शहर में अलाव की व्यवस्था नहीं है. स्टेशन के बाहर कहीं भी नगर निगम के द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है. इतने कड़ाके के ठंड के बावजूद भी नगर निगम इस ठंड में सोए हुई है. लोग स्टेशन पर कागज और प्लास्टिक जलाकर आग ताप रहे हैं. क्योंकि यहां पर अलाव नहीं है. स्टेशन परिसर में लोग ठंड में दुबके हुए हैं. छोटे-छोटे बच्चे से स्टेशन पर पड़े हुए हैं. कुहासे की वजह से ट्रेनें भी विलंब से चल रही है.
"कड़ाके की ठंड पड़ रही है. नगर निगम की ओर से अगर अलाव की व्यवस्था होती तो थोड़ी ठंड से राहत मिलती. नगर निगम लापरवाह बनी हुई है."- रेल यात्री
नगर निगम बना लापरवाह: लोगों का कहना है कि बेतिया रेलवे स्टेशन पर अलाव की व्यवस्था नहीं होने के कारण हम लोग स्टेशन परिसर में बैठे हुए हैं ताकि कहीं से हवा ना लगे. अगर अलाव की व्यवस्था रहती तो हमें राहत मिलती. इस खबर को जिला प्रशासन को देखना चाहिए. नगर निगम को देखना चाहिए की इतनी कड़ाके की ठंड में भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें
बेतिया में घने कोहरे के साथ बढ़ी ठंड, अलाव की व्यवस्था को लेकर नगर निगम उदासीन
बेतिया: कड़ाके की ठंड ने छीना मजदूरों का रोजगार, दिहाड़ियों को नहीं मिल रहा काम