पश्चिम चंपारण. बेतिया के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत लालगढ़ में जमीन विवाद को लेकर हिंसक झड़प हो गई. इस घटना में पांच लोग घायल हो गए है. घायलों में एक सीआरपीएफ का एक जवान भी है.
इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जमीन की जांच करने मुफ्फसिल थाना के जमादार भी पहुंचे थे. पुलिस की पंचायती में ही दोनों पक्षों में मारपीट हो गई और सीआरपीएफ जवान लालबाबू का नाती समेत पांच लोग घायल हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस मामले में मुफ्फसिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सभी घायलों का इलाज बेतिया गवर्मेंट मेडिकल कालेज में चल रहा है. मारपीट में गम्भीर रूप से घायल सीआरपीएफ जवान लालबाबू और उसका नाती अमित कुमार है.