बेतिया: भ्रूण हत्या रोकथाम और पर्यावरण सरंक्षण का संदेश देने वाले एडुरेज वर्ल्ड स्कूल के छात्र- छात्राओं को दिल्ली के वाल्मीकि वसुधा परिवार संस्था ने सम्मानित किया है. संस्था ने इन छात्रों को सीएम नीतीश कुमार को पर्यावरण संरक्षण और भ्रूण हत्या रोकथाम के संदेश देने वाले पेंटिग देने के कारण दिया है. इस मौके पर छात्रों को मेडल और एक गिफ्ट दिया गया.
बता दें कि एडूरेज वर्ल्ड स्कूल के इन छात्र-छात्राओं ने दो दिवसीय दौरे पर वाल्मीकिनगर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पर्यावरण संरक्षण और भ्रूण हत्या रोकथाम का संदेश देता पेंटिंग उपहार स्वरूप भेंट दिया था. जिसकी मुख्यमंत्री ने काफी सराहना किए और जिलाधिकारी को इन बच्चों को जल जीवन हरियाली अभियान के मुहिम में शामिल कर प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया था.
'बच्चों को करना चाहिए प्रोत्साहित'
बच्चों को सम्मानित करने के बाद वाल्मीकि वसुधा संस्था के संचालक विद्यादित्य सिन्हा ने कहा कि इस तरह के कार्यों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए ताकि अन्य छात्र- छात्राएं भी पर्यावरण सरंक्षण का संदेश समाज मे फैला सकें. वहीं, उन्होंने बच्चों की तारफी करते हुए कहा कि इन बच्चों ने पर्यटन नगरी वाल्मीकिनगर का नाम रौशन किया है. इनके अंदर छुपी प्रतिभा को सम्मान मिलना चाहिए. इसलिए इन्हें सम्मानित किया गया है.