बेतिया: बिहार के बेतिया में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. प्रशासन के लाख कोशिस करने के बाद भी सड़क हादसा जिले में रूक नहीं रहा है. ताजा मामल बेतिया के चनपटिया थाना क्षेत्र चनपटिया मुख्य मार्ग स्थित (Road jam in Bettiah) टिकुलिया चौक की है. जहां एक अनियंत्रित ट्रैक्टर 10 वर्षीय बालक को रौंद कर फरार हो गया. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. परिजन और गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें: Bettiah Road Accident: बारातियों से भरी बस पलटी, कई लोग हुए जख्मी
ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया: घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि चनपटिया थाना क्षेत्र बेतिया-चनपटिया मुख्य मार्ग स्थित टिकुलिया चौक अनियंत्रित बालू लदे ट्रैक्टर मासूम को रौंद दिया. मृतक बच्चे की पहचान टिकुलिया वार्ड नं 11 निवासी राजेश नट के 11 वर्षीय पुत्र नीरू कुमार के रुप में की गई है. घटना के बाद ड्राइवर मौके पर ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. मासूम के मौत से गुस्साए ने ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया.
पुलिस ने जब्त किया ट्रैक्टर: ट्रैक्टर चालक बालू को लाद कर शहर ही और जा रही था. ट्रैक्टर काफी रफ्तार में थी. घटना के बाद ड्राइवर घटनास्थल पर ही ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर चनपटिया थाना पुलिस पहुंची. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया और बच्चे के डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है. मृतक तीन भाई और एक बहन था.
"ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम हटावाकर आवागमन बहाल कर दिया गया है." -मनीष कुमार, चनपटिया थानाध्यक्ष