बेतिया: बेतिया जिले से बड़ी खबर आ रही हैं. जहां चनपटिया प्रखंड के अवरहिया गांव में निरीक्षण करने के लिए जा रहे अधिकारियों के वाहनों के काफिले ने एक बालक को रौंद (Road Accident in Bettiah) दिया और वाहन लेकर भागने लगे. ग्रामीणों ने खदेड़कर एक वाहन को पकड़ा और उसमें सवार दो अधिकारियों व चालक को बंधक बना लिया. इसके बाद शव को बेतिया-लोहिअरिया मार्ग में स्थित महना बढ़ई टोला गांव के समीप रखकर प्रदर्शन करने लगे. मृत बच्चें की पहचान महना बढ़ईटोला के राजू आलम के 9 वर्षीय पुत्र मिनहाज के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें-बगहा में बच्चे की जान बचाने में गड्ढ़े में घुसी यात्रियों से भरी बस, एक की मौत, दर्जनों घायल
एसडीओ ने कराया अधिकारियों को मुक्त: सूचना मिलते ही बेतिया सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय के नेतृत्व में चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और बंधक बने अधिकारियों को मुक्त कराने का प्रयास करने लगी.करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद बंधक बने अधिकारियों को मुक्त कराया गया. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कालेज अस्पताल में भेजा गया. बंधक बनाए गए अधिकारियों की पहचान डीआरडीए के निदेशक सुजीत वर्णवाल, प्रशिक्षु अधिकारी प्रतीक कुमार और चालक मनोज कुमार के रूप में हुई है.
बीडीओ की गाड़ी ने बच्चे को मारी टक्कर: ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारियों की गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी. सबसे आगे चनपटिया के बीडीओ मनोरंजन पांडेय की गाड़ी थी. उसके बाद दो अन्य वाहन थे. सड़क के किनारे ही बच्चा का घर है. वह घर से बाहर निकला ही था कि चनपटिया बीडीओ की गाड़ी ने ठोकर मार दी. ठोकर लगने के बाद चालक गाड़ी रोका नहीं तेज रफ्तार में भाग गया. पीछे से आ रही दो अन्य गाड़ियां भी बच्चे को रौंदते हुए चली गई. गांव के पांच युवकों ने बाइक से खदेड़ कर सबसे पीछे वाली गाड़ी को पकड़ लिया.
प्रशासन देगा पांच लाख का मुआवाजा: अधिकारियों के बंधक बनाए जाने की सूचना मिलते ही जिला के कई अधिकारी गांव पहुंच गए. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद सहायक अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार के आश्वासन पर आक्रोशित ग्रामीण माने. एएसडीएम ने मृतक के स्वजन को तत्काल 50 हजार रुपये सहायता राशि देने एवं पांच लाख रुपये मुआवाजा और इंंदिरा आवास देने की घोषणा की. एएसडीएम ने बताया कि दुर्घटना चनपटिया बीडीओ की गाड़ी से हुई है.आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः सारण में भीषण सड़क हादसा, हाइवा ने बस को मारी टक्कर, एक की मौत, आधा दर्जन घायल
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP