ETV Bharat / state

बगहा में खुले नाले में गिरने से बच्चे की मौत, नगर परिषद की लापरवाही से सदमे में परिवार - Nagar Panchayat

लोग बताते हैं कि इसी साल रामनगर नगर पंचायत को नगर परिषद का दर्जा मिला है, बावजूद इसके यहां कोई विकास कार्य नहीं कराया जा रहा है. कई गलियां और नलियां अभी कच्ची है और नालियां खुली हुई हैं.

SD
SD
author img

By

Published : Sep 19, 2021, 4:38 PM IST

बगहा: पश्चिम चंपारण के रामनगर थाना क्षेत्र (Ramnagar Police Station) के मिल बहुअरी अंतर्गत वार्ड संख्या-22 में नाली में गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक डेढ़ साल का बच्चा घर के बरामदे में खेल रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह घर के सामने से गुजर रहे नाली में जा गिरा, जिससे तत्काल उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: गंडक नदी के रास्ते नेपाल से हो रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने दो तस्करों को दबोचा

दरअसल गली में बना हुआ नाला बिल्कुल खुला हुआ है. नगर पंचायत ने अब तक उस पर स्लैप नहीं लगाया है और उसमें पानी भी लबालब भरा हुआ है. यही वजह रही कि जब बच्चा नाली में गिरा तो कुछ देर में ही बच्चे की मौत हो गई. मृत बच्चा सद्दाम सैफ़ी का पुत्र वाकिब सैफ़ी बताया जा रहा है, जिसकी उम्र महज डेढ़ साल थी.

बच्चे के परिजनों ने पुलिस में घटना की शिकायत दर्ज नहीं कराई है. परिजनों ने नगर पंचायत पर आरोप लगाते हुए कहा है कि अगर नाले पर स्लैप लगा रहता तो यह घटना नहीं घटती. मुहल्ले वासियों का कहना है कि नप के अधिकारी काफी लापरवाह हैं. जब नाली का निर्माण हुआ था, तभी इसको ढंकने के लिए स्लैब लगाने की मांग की गई थी लेकिन नप कर्मियों ने ध्यान नहीं दिया. नतीजतन आए दिन बच्चे और बुजुर्ग नाली में गिर कर घायल होते रहते हैं.

ये भी पढ़ें: मुखिया बेटे की शर्मनाक करतूत... बाप को चुनाव जिताने के लिए लड़की का आपत्तिजनक वीडियो और फोटो किया वायरल

स्थानीय लोग बताते हैं कि इसी साल रामनगर नगर पंचायत को नगर परिषद का दर्जा मिला है, बावजूद इसके यहां कोई विकास कार्य नहीं कराया जा रहा है. कई गलियां और नलियां अभी कच्ची है और नालियां खुली हुई हैं. वार्ड के लोगों ने बताया कि नाली नहीं ढकने के कारण खतरनाक तो है ही साथ में नाली में गंदगी भरा रहता है, जिसके कारण बीमारी का भी फैलने का खतरा रहता है.

बगहा: पश्चिम चंपारण के रामनगर थाना क्षेत्र (Ramnagar Police Station) के मिल बहुअरी अंतर्गत वार्ड संख्या-22 में नाली में गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक डेढ़ साल का बच्चा घर के बरामदे में खेल रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह घर के सामने से गुजर रहे नाली में जा गिरा, जिससे तत्काल उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: गंडक नदी के रास्ते नेपाल से हो रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने दो तस्करों को दबोचा

दरअसल गली में बना हुआ नाला बिल्कुल खुला हुआ है. नगर पंचायत ने अब तक उस पर स्लैप नहीं लगाया है और उसमें पानी भी लबालब भरा हुआ है. यही वजह रही कि जब बच्चा नाली में गिरा तो कुछ देर में ही बच्चे की मौत हो गई. मृत बच्चा सद्दाम सैफ़ी का पुत्र वाकिब सैफ़ी बताया जा रहा है, जिसकी उम्र महज डेढ़ साल थी.

बच्चे के परिजनों ने पुलिस में घटना की शिकायत दर्ज नहीं कराई है. परिजनों ने नगर पंचायत पर आरोप लगाते हुए कहा है कि अगर नाले पर स्लैप लगा रहता तो यह घटना नहीं घटती. मुहल्ले वासियों का कहना है कि नप के अधिकारी काफी लापरवाह हैं. जब नाली का निर्माण हुआ था, तभी इसको ढंकने के लिए स्लैब लगाने की मांग की गई थी लेकिन नप कर्मियों ने ध्यान नहीं दिया. नतीजतन आए दिन बच्चे और बुजुर्ग नाली में गिर कर घायल होते रहते हैं.

ये भी पढ़ें: मुखिया बेटे की शर्मनाक करतूत... बाप को चुनाव जिताने के लिए लड़की का आपत्तिजनक वीडियो और फोटो किया वायरल

स्थानीय लोग बताते हैं कि इसी साल रामनगर नगर पंचायत को नगर परिषद का दर्जा मिला है, बावजूद इसके यहां कोई विकास कार्य नहीं कराया जा रहा है. कई गलियां और नलियां अभी कच्ची है और नालियां खुली हुई हैं. वार्ड के लोगों ने बताया कि नाली नहीं ढकने के कारण खतरनाक तो है ही साथ में नाली में गंदगी भरा रहता है, जिसके कारण बीमारी का भी फैलने का खतरा रहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.