बेतिया: जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के सिसई गांव में बीसीजी का टीका देने के बाद एक मासूम की मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साएं ग्रामीणों ने नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया. परिजनों ने बच्चें की मौत आरोप टीका लगाने वाली कर्मी पर लगा रहे है. हंगामें की सूचना मिलने पर शिकारपुर थाना मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा कर मामले को शांत कराया.
बताया जाता है कि नरकटियागंज के सिसई गांव में आशा के माध्यम से चार बच्चों को बीसीजी का टीका दिया. जिसमें अखिलेश पटेल का एक माह के बेटे को भी बीसीजी का टीका दिया गया. बीसीजी का टीका एएनएम ने दिया. टीका देकर जब एएनएम वहां से लौटी तो बच्चे की मौत हो चुकी थी. इसके बाद मासूम के परिजन और ग्रामीण टीका से मौत का मामला बताकर अस्पताल में जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि जैसे ही बच्चें को टीका पड़ा बच्चें का शरीर गर्म हो गया और थोड़ी देर बाद मासूम की मौत हो गई.
मामले की हो रही जांच
वहीं, नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शिव कुमार ने बताया कि एक फाइल में 4 बच्चों को टीका लगाया गया है. अन्य बच्चों के साथ ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि संभव है कि पहले से उस बच्चे की तबीयत खराब हो और इस बात की जानकारी एएनएम को नहीं दी गई हो. फिर भी इस मामले में जांच की जा रही है.