ETV Bharat / state

बगहा में ट्रैक्टर से कुचलकर 10 वर्षीय बच्चे की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - बगहा में बच्चे की कुचल कर मौत

बगहा में देर शाम ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से बच्चे की मौत (Child dies after being hit by tractor) हो गई है. परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी और ममला दर्ज कराते हुए जनबुझकर कुचल के मारने का आरोप लगाया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

सड़क दुर्घटना में बच्चे की मौत
सड़क दुर्घटना में बच्चे की मौत
author img

By

Published : Dec 14, 2022, 2:17 PM IST

बगहा: बिहार के बगहा में सड़क दुर्घटना (Road Accident in Bagha) में एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है. घटना रामनगर थाना क्षेत्र के मठिया गांव की है जहां पंचायत भवन के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से सड़क पर खड़े लड़के की मौत हो गई है. परिजनों ने गांव के ही ट्रैक्टर चालक समेत सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए जानबूझकर कुचलने का आरोप लगाया है और आगे की कार्रवाई की मांग की है.

पढ़ें-बगहा : सड़क किनारे काम कर रही महिला को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौके पर हुई मौत


ट्रैक्टर ने बच्चे को कुचला: इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. परिजनों का कहना है कि मंगलवार को गांव में ही एक व्यक्ति के यहां कथा मटकोर था जिसमें बच्चा शामिल होने गया था. लौटने के क्रम में वह पंचायत भवन के पास सड़क किनारे खड़ा था तभी मुन्ना नामक युवक ट्रैक्टर चलाते हुए आया और बच्चे को कुचल दिया. जिससे 10 वर्षीय रंजीत की मौके पर ही मौत हो गई. बता दें की इस घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जिसका बुधवार की सुबह अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया है.

"मंगलवार को गांव में ही एक व्यक्ति के यहां कथा मटकोर था जिसमें बच्चा शामिल होने गया था. लौटने के क्रम में वह पंचायत भवन के पास सड़क किनारे खड़ा था तभी मुन्ना नामक युवक ट्रैक्टर चलाते हुए आया और बच्चे को कुचल दिया."-बसंत चौधरी, लड़के का भाई

पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकी: प्रभारी थानाथ्यक्ष एस एन चौधरी ने बताया है कि मृत बच्चे की उम्र 10 वर्ष है और उसके पिता भुलाई महतो के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया की पीड़ित परिवार ने 7 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराते हुए जानबूझकर कुचलने का आरोप लगाया है साथ ही आरोपी परिवार द्वारा घटनास्थल पर मारपीट कराने की भी शिकायत मिली है. जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है.

"मृत बच्चे की उम्र 10 वर्ष है और उसके पिता भुलाई महतो के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है." -एस एन चौधरी, प्रभारी थानाध्यक्ष

पढ़ें- बगहा: बाइक और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर में एक की मौत, दूसरा जख्मी


बगहा: बिहार के बगहा में सड़क दुर्घटना (Road Accident in Bagha) में एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है. घटना रामनगर थाना क्षेत्र के मठिया गांव की है जहां पंचायत भवन के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से सड़क पर खड़े लड़के की मौत हो गई है. परिजनों ने गांव के ही ट्रैक्टर चालक समेत सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए जानबूझकर कुचलने का आरोप लगाया है और आगे की कार्रवाई की मांग की है.

पढ़ें-बगहा : सड़क किनारे काम कर रही महिला को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौके पर हुई मौत


ट्रैक्टर ने बच्चे को कुचला: इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. परिजनों का कहना है कि मंगलवार को गांव में ही एक व्यक्ति के यहां कथा मटकोर था जिसमें बच्चा शामिल होने गया था. लौटने के क्रम में वह पंचायत भवन के पास सड़क किनारे खड़ा था तभी मुन्ना नामक युवक ट्रैक्टर चलाते हुए आया और बच्चे को कुचल दिया. जिससे 10 वर्षीय रंजीत की मौके पर ही मौत हो गई. बता दें की इस घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जिसका बुधवार की सुबह अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया है.

"मंगलवार को गांव में ही एक व्यक्ति के यहां कथा मटकोर था जिसमें बच्चा शामिल होने गया था. लौटने के क्रम में वह पंचायत भवन के पास सड़क किनारे खड़ा था तभी मुन्ना नामक युवक ट्रैक्टर चलाते हुए आया और बच्चे को कुचल दिया."-बसंत चौधरी, लड़के का भाई

पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकी: प्रभारी थानाथ्यक्ष एस एन चौधरी ने बताया है कि मृत बच्चे की उम्र 10 वर्ष है और उसके पिता भुलाई महतो के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया की पीड़ित परिवार ने 7 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराते हुए जानबूझकर कुचलने का आरोप लगाया है साथ ही आरोपी परिवार द्वारा घटनास्थल पर मारपीट कराने की भी शिकायत मिली है. जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है.

"मृत बच्चे की उम्र 10 वर्ष है और उसके पिता भुलाई महतो के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है." -एस एन चौधरी, प्रभारी थानाध्यक्ष

पढ़ें- बगहा: बाइक और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर में एक की मौत, दूसरा जख्मी


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.