ETV Bharat / state

एक दिवसीय दौरे पर वाल्मीकिनगर पहुंचेगे CM नीतीश कुमार, ECO पार्क और पाथ वे का करेंगे उद्धाटन

author img

By

Published : Nov 8, 2019, 3:17 AM IST

Updated : Nov 8, 2019, 7:45 AM IST

इंडो-नेपाल सीमा स्थित वाल्मीकिनगर में बनाए गए नए आशियाने में ही मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम करेंगे. वहीं, मुख्यमंत्री इस अतिथि भवन के ठीक सामने बने इको पार्क और गण्डक नदी के तट पर मुम्बई के मरीन ड्राइव बीच की तर्ज पर बने 1080 मीटर के पाथवे का उद्घाटन करेंगे.

Chief Minister Nitish Kumar will reach the tourism city Valmikinagar on a day tour

बेतिया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को पश्चिम चंपारण के एक दिवसीय दौरे पर पर्यटन नगरी वाल्मीकिनगर पहुंच रहे हैं. इस दौरान वे यहां गण्डक नदी किनारे बने इको पार्क और पाथ वे का उद्घाटन करेंगे. उनके आवागमन को लेकर नव निर्मित जलसंसाधन विभाग के अतिथि भवन को सजा धजाकर तैयार कर दिया गया है.

नए आशियाने में ठहरेंगे CM
इंडो-नेपाल सीमा स्थित वाल्मीकिनगर में बनाए गए इस नए आशियाने में मुख्यमंत्री ठहरेंगे. वहीं, सीएम इस अतिथि भवन के ठीक सामने बने इको पार्क और गण्डक नदी के तट पर मुम्बई के मरीन ड्राइव बीच की तर्ज पर बने 1080 मीटर के पाथवे का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन के बाद वे जंगल सफारी से वाल्मीकि टाइगर रिजर्व स्थित प्रकृति की मनोरम छटा का आनंद लेंगे.

bettiah
सज-धजकर तैयार अतिथि भवन

विकास कार्यों का लेंगे जायजा
बता दें कि नीतीश कुमार पश्चिम चंपारण पहुंचते ही सर्वप्रथम बेतिया के मैनाटांड़ जाएंगे. वहां पर विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. उसके बाद मुख्यमंत्री पर्यटन नगरी वाल्मीकिनगर पहुंचेंगे और जिले में हुए विकास कार्यों का अधिकारियों से जायजा लेंगे.

पेश है रिपोर्ट

लगाए जा रहे चुनाव पूर्व तैयारियों के कयास
मिनी कश्मीर के नाम से मशहूर वाल्मीकिनगर के सीएम दौरे पर संभावना जताई जा रही है कि सीएम नई योजनाओं का तोहफा दे सकते हैं. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जिले में पहुंचने को लेकर यह भी कयास लगाया जा रहा है कि जेडीयू आगामी 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव की पूर्व तैयारी में जुटी हुई है.

bettiah
ईको पार्क

बेतिया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को पश्चिम चंपारण के एक दिवसीय दौरे पर पर्यटन नगरी वाल्मीकिनगर पहुंच रहे हैं. इस दौरान वे यहां गण्डक नदी किनारे बने इको पार्क और पाथ वे का उद्घाटन करेंगे. उनके आवागमन को लेकर नव निर्मित जलसंसाधन विभाग के अतिथि भवन को सजा धजाकर तैयार कर दिया गया है.

नए आशियाने में ठहरेंगे CM
इंडो-नेपाल सीमा स्थित वाल्मीकिनगर में बनाए गए इस नए आशियाने में मुख्यमंत्री ठहरेंगे. वहीं, सीएम इस अतिथि भवन के ठीक सामने बने इको पार्क और गण्डक नदी के तट पर मुम्बई के मरीन ड्राइव बीच की तर्ज पर बने 1080 मीटर के पाथवे का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन के बाद वे जंगल सफारी से वाल्मीकि टाइगर रिजर्व स्थित प्रकृति की मनोरम छटा का आनंद लेंगे.

bettiah
सज-धजकर तैयार अतिथि भवन

विकास कार्यों का लेंगे जायजा
बता दें कि नीतीश कुमार पश्चिम चंपारण पहुंचते ही सर्वप्रथम बेतिया के मैनाटांड़ जाएंगे. वहां पर विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. उसके बाद मुख्यमंत्री पर्यटन नगरी वाल्मीकिनगर पहुंचेंगे और जिले में हुए विकास कार्यों का अधिकारियों से जायजा लेंगे.

पेश है रिपोर्ट

लगाए जा रहे चुनाव पूर्व तैयारियों के कयास
मिनी कश्मीर के नाम से मशहूर वाल्मीकिनगर के सीएम दौरे पर संभावना जताई जा रही है कि सीएम नई योजनाओं का तोहफा दे सकते हैं. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जिले में पहुंचने को लेकर यह भी कयास लगाया जा रहा है कि जेडीयू आगामी 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव की पूर्व तैयारी में जुटी हुई है.

bettiah
ईको पार्क
Intro:सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दोपहर पश्चिम चंपारण के एक दिवसीय दौरे पर पर्यटन नगरी वाल्मीकिनगर पहुंच रहे हैं। इस दरम्यान वो यहां गण्डक नदी किनारे बने इको पार्क व पाथ वे का उद्घाटन करेंगे साथ हीं साथ जिले में हो रहे विकास कार्यों के बाबत आलाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक भी करेंगे और जिले में हो रहे विकास कार्यों का जायजा लेंगे।


Body: इंडो नेपाल सीमा स्थित वाल्मीकिनगर में सीएम के आगमन को लेकर नव निर्मित जलसंसाधन विभाग का अतिथि भवन सजधजकर तैयार है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने इस एकदिवसीय दौरे के दरम्यान इस नए आशियाने में ही ठहरेंगे। इस अतिथि भवन के ठीक सामने बने इको पार्क और गण्डक नदी के तट पर मुम्बई के मरीन ड्राइव बीच के तर्ज पर बने 1080 मीटर के पाथवे का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के बाद वो जंगल सफारी से वाल्मीकि टाइगर रिजर्व स्थित प्रकृति के मनोरम छटा का आनंद भी लेंगे।
अपने पूर्व की यात्राओं की तरह एक बार फिर नीतीश सरकार का कुनबा पश्चिम चंपारण पहुच रहा है। इसको आगामी 2020 में होने वाली विधानसभा चुनाव पूर्व तैयारी भी माना जा रहा है। नीतीश कुमार पश्चिम चंपारण पहुंचते ही सर्वप्रथम बेतिया के मैनाटांड़ जाएंगे और वहां विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। उसके बाद वो पर्यटन नगरी वाल्मीकिनगर पहुंचेंगे और यहां इको पार्क व पाथ वे के उदघाटनोपरांत जिले में हुए विकास कार्यों का अधिकारियों से जायजा लेंगे।


Conclusion:उनके आगमन पूर्व इको पार्क और अतिथि भवन सजधज कर तैयार है। देखने वाली बात यह होगी कि नीतीश कुमार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिहाज से मिनी कश्मीर के नाम से मशहूर वाल्मीकिनगर को और किन किन नई योजनाओं का तोहफा देते हैं।
Last Updated : Nov 8, 2019, 7:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.