बेतियाः बिहार में छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है. शुक्रवार को नहाय खाय किया गया. आम से लेकर खास लोग इस व्रत में शामिल होते हैं. बेतिया में बिहार की पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी भी छठ कर रही हैं. शुक्रवार को उन्होंने परिवार के सदस्यों के साथ नहाय खाय किया. इस दौरान ईटीवी संवाददाता से बात करते हुए बिहार वासियों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी.
रेणु देवी ने किया नहाय खायः नहाय खाय के दौरान रेणु देवी ने छठ गीत गाकर बिहार के बेहतर भविष्य के लिए छठी मैया से कामना की. उन्होंने कहा कि छठी मईया की महिला अपरंपार है. उन्हीं की कृपा से सारा काम हो जाता है. इस दौरान उन्होंने बिहार के साथ साथ देश-विदेश की तरक्की के लिए प्रार्थना की. कहा कि छठ में लोग समाज को एक साथ लेकर चलते हैं.
"छठ मईया को प्रणाम करते हैं. उनकी शक्ति से ही सारा काम हो जाता है. मैं सभी छठ व्रतियों को शुभकामनाएं देती हूं. बिहार के साथ साथ देश और विश्व की तरक्की की कामना करते हैं. इस त्योहार में हमलोग समाज को लेकर साथ चलते हैं. छठी मईया से प्रार्थना है कि बिहार में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखें. बिहार में इतना विकास हो कि लोग बाहर कमाने के लिए नहीं जाए. सभी यहीं रहकर हर साल छठ में शामिल हों." - रेणु देवी, पूर्व डिप्टी सीएम, बिहार
18 नवंबर को खरनाः नहाय खाय के साथ महापर्व छठ की शुरुवात हो चुकी है, कल 18 नवंबर को खरना के साथ व्रती 36 घंटे का निर्जला उपवास रखेंगी. खरना में खीर पूरी और फल का भोग लगाया जाता है. भोग लगाने के बाद व्रती प्रसाद ग्रहण करती हैं. इसके बाद घर के अन्य सदस्य के बीच प्रसाद वितरण किया जाता है.
20 नवंबर को संपन्न होगा छठः 19 नवंबर को पहला अर्घ्य दिया जाएगा. इसमें पकवान, मिठाई, ईंख, नारियल सहित कई तरह के फल चढ़ाया जाता है. इसके अगले दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ 4 दिवसीय महापर्व संपन्न होता है. इस महापर्व में समाज के लोग एक साथ मौजूद होते हैं. किसी भी तरह का भेदभाव नहीं होता है.
यह भी पढ़ेंः
आज से नहाय खाय के साथ महापर्व छठ की शुरुआत, जानें कैसे करें छठी मईया को खुश
छठ की बहुत याद आ रही है, 'आना चाहते हैं बिहार लेकिन मजबूरी ने हमें रोक रखा