बगहा: बिहार से गुजरने वाली मुजफ्फरपुर-गोरखपुर रेल खण्ड ( Route diverted of Train At Bagaha) पर ट्रेनों का परिचालन तीन दिनों के लिए ठप किया गया है. इन क्षेत्रों में चल रहे दोहरीकरण और इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर तीन दिनों तक कई ट्रेनें रद्द की गई है. वहीं कुछ ट्रेनों के मार्ग भी परिवर्तित किए गए हैं. इस स्थिति की वजह से कुछ ट्रेनों को री-शेड्यूल कर चलाने की बात हो रही है. चमूआ और हरीनगर स्टेशन के बीच हो दोहरीकरण के काम को अंतिम चरण में होने की वजह से ट्रेनों का परिचालन ठप किया गया है.
ये भी पढ़ें: पटना जंक्शन पर बड़ा हादसा, मालगाड़ी की 2 बोगियां पटरी से उतरी
कई ट्रेने रद्द: दरअसल, समस्तीपुर रेलवे मंडल प्रबंधक के आदेश को मानते हुए गोरखपुर-नरकटियागंज के बीच चलने वाली सवारी गाड़ी 05096 और 05095 को 25 जून से 29 जून तक रद्द कर दिया गया है. वहीं मेमू सवारी गाड़ी 05450 और 05449 को 27 जून को गोरखपुर से भैरोगंज स्टेशन तक ही टर्मिनेट किया गया है. वहीं कुछ दूरगामी एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन इस अवधि में मार्ग परिवर्तित कर चलाया जाएगा.
इन ट्रेनों का रूट बदला, हाजीपुर के रास्ते होगा परिचालन: 12557 सप्त क्रांति एक्सप्रेस , 19038 और 19037 अवध एक्सप्रेस, 09452 भागलपुर गांधीधाम स्पेशल ट्रेन, 15001 मुजफ्फरपुर देहरादून राप्ती गंगा एक्सप्रेस , 12537 मडुआडीह एक्सप्रेस , 12538 बापूधाम एक्सप्रेस आदि ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर किया गया है. वहीं 15273 समेत कई एक्सप्रेस ट्रेनों के टाइमिंग को रीशेड्यूल किया गया है.
चमूआ-हरीनगर स्टेशन के बीच हुए दोहरीकरण कार्य अंतिम चरण में चल रहा है, सीआरएस जांच की संभावित तिथि 29 जून को निर्धारित की गई है. सीआरएस जांच के पूर्व शनिवार को मुख्य अभियंता विद्युत और एडीआरएम ने भी दोहरीकरण के कार्य का जायजा लेने के बाद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
ये भी पढ़ें: दुर्घनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची राज्यरानी एक्सप्रेस, ड्राइवर ने लगाई इमरजेंसी ब्रेक