बगहा: जिले में चम्पारण प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें क्षेत्र के युवक-युवतियों को उनके विशिष्ट उपलब्धियों के लिए प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. शहर के डीएम एकेडमी उच्च विद्यालय प्रांगण में युवाओं की ओर से इस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य सभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने किया. वहीं, कार्यक्रम में स्थानीय विधायक, सांसद और एमएलसी शामिल हुए. उन्होंने जिले के उभरते प्रतिभावान दर्जनों युवाओं को सम्मानित किया.
![Champaran Pratibha Samman ceremony organized in Bagaha](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-bgh-2-champaran-pratibha-samman-samaroh-vis-photo-bh10036_24012021132443_2401f_00880_9.jpg)
वर्ष 2007 से होता आ रहा है आयोजन
क्षेत्र के युवाओं की ओर से युवा संसद नाम से एक संस्था बनाया गया. ये संस्था वर्ष 2007 से ही प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन करती है. इसका उद्देश्य खासकर चिकित्सा, शिक्षा, खेल, कला और सामाजिक क्षेत्र में बेहतर योगदान देने वाले विशेष प्रतिभाशाली युवक-युवतियों को सम्मान देना है.
ये भी पढ़ें:- पश्चिमी चंपारण: बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में GNM नर्सों को किया गया सम्मानित
ईटीवी भारत को भी मिला सम्मान
सम्मान समारोह कार्यक्रम में सामाजिक सरोकार से जुड़ी खबरों को प्रमुखता से दिखाने और स्वच्छ पत्रकारिता के लिए ईटीवी भारत के संवाददाता को भी सम्मानित किया गया. इस मौके पर मंचासीन लोगों ने ईटीवी भारत को डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में विशेष योगदान देने के लिए काफी सराहना की और भविष्य में भी बेहतर योगदान हेतु उज्ज्वल भविष्य की कामना की.