बेतिया(नरकटियागंज): कोरोना महामारी को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. वहीं, लोगों कोे जागरूक करने के लिए जिले के नरकटियागंज अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की ओर से माईकिंग करवाया गया. जिसमें लोगों से कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क पहनकर ही घरों से बाहर निकलने की अपील की गई.
बता दें कि नरकटियागंज के कई इलाकों मेें एसडीएम और एसडीपीओ ने माइकिंग के जरिए दुकानदारों और आमलोगों को मास्क पहनने की अनुरोध किया. इस दौरान शिकारपुर थानाध्यक्ष और अन्य पुलिस बल ने दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए और मास्क पहनकर ही दुकान चलाने की चेतावनी दी. वहीं, बिना मास्क पहने घरों से निकलने वाले लोगों को पुलिस ने मास्क देकर चेतावनी देते हुए छोड़ दिया.
बिना मास्क पहने बाइक चलाने पर 2 हजार तक होगा जुर्माना
इसके आलावे एसडीएम चंदन चौहान के नेतृत्व में शहर के कई चौक चौराहे पर मास्क जांच और जागरुकता अभियान चलाया गया. इस दौरान एसडीएम ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और मास्क पहनना जरूरी है. साथ ही उन्होंने कहा कि बाइक चलाते समय मास्क अवश्य पहने नहीं तो 2 हजार का चालान और बिना मास्क के चलने पर 50 रुपये का चालान काटा जा सकता है. इस मौके पर उन्होने दुकानदारों से भी आग्रह किया कि वे बिना मास्क पहने आने वाले व्यक्ति को सामान न दें. सभी दुकानदार मास्क पहन कर ही दुकान चलाएंं अन्यथा दुकान को सील कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.