ETV Bharat / state

Bagaha Crime News: बगहा में उचक्कों ने बाइक की डिक्की से उड़ाए 1.60 लाख, जांच में जुटी पुलिस - ईटीवी भारत न्यूज

बगहा में रामनगर में एक किसान की बाइक की डिक्की से उचक्कों ने 1 लाख 60 हजार रुपए उचक्कों उड़ा (Cash stolen from bike in Bagaha ) लिया. इस घटना के बाद किसान ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस घटनास्थल पर लगो सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाशों को पकड़ने में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर..

बगहा में बाइक की डिक्की से नगद चुराया
बगहा में बाइक की डिक्की से नगद चुराया
author img

By

Published : Feb 7, 2023, 10:09 PM IST

बगहा: बिहार के बगहा में चोरी (Theft in Bagaha ) का एक मामला सामने आया. रामनगर में एक बीज दुकान में रुपया देने गए व्यक्ति की बाइक की डिक्की से उच्चकों ने मंगलवार की शाम 1 लाख 60 हजार रुपया उड़ा लिये. बताया जाता है कि पीड़ित व्यक्ति बीज दुकानदार से बात करने गया और वापस लौटा तो उनकी बाइक की डिक्की खुली हुई थी और पैसा गायब था. किसान ने बताया कि उसने हरिनगर स्टेट बैंक से चेक से 1 लाख 60 हजार रुपये की निकासी की और आंबेडकर चौक स्थित खाद बीज के दुकान पर देने आया.

ये भी पढ़ेंः बेतिया: गोड़िया पट्टी में चोरों ने ताला तोड़ की लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

दुकानदार से बातकर लौटा तो डिक्की से गायब था रुपयाः किसान ने बताया कि रुपया देने से पहले वह दुकानदार से मिलने गया. इसी बीच उचक्कों ने नगदी पर हाथ साफ कर दिया. किसान का कहना है कि खाद बीज भंडार दुकान के ठीक सामने उसने बाइक लगाई थी और जैसे ही वह दुकानदार से बात कर वापस पैसा निकालने आया तो डिक्की खुला देख उसके होश उड़ गए. चिउटाहा थाना के बरियरवा गांव निवासी नागेंद्र यादव ने तत्काल पुलिस को सूचना दी.

"हरिनगर स्टेट बैंक से चेक से 1 लाख 60 हजार रुपये की निकासी की और आंबेडकर चौक स्थित खाद बीज के दुकान पर देने आया. रुपया देने से पहले दुकानदार से मिलने गया. इसी बीच उचक्कों ने नगदी पर हाथ साफ कर दिया" -नागेंद्र यादव, किसान

चोरी की घटना की हो रही छानबीनःघटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत पुलिस दुकान के पास पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष एसएन चौधरी ने बताया कि एक व्यक्ति की डिक्की से रुपया चुराने की सूचना मिली है. लिहाजा आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है.

"एक व्यक्ति की डिक्की से रुपया चुराने की सूचना मिली है. लिहाजा आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है" - एसएन चौधरी, थानाध्यक्ष

बगहा: बिहार के बगहा में चोरी (Theft in Bagaha ) का एक मामला सामने आया. रामनगर में एक बीज दुकान में रुपया देने गए व्यक्ति की बाइक की डिक्की से उच्चकों ने मंगलवार की शाम 1 लाख 60 हजार रुपया उड़ा लिये. बताया जाता है कि पीड़ित व्यक्ति बीज दुकानदार से बात करने गया और वापस लौटा तो उनकी बाइक की डिक्की खुली हुई थी और पैसा गायब था. किसान ने बताया कि उसने हरिनगर स्टेट बैंक से चेक से 1 लाख 60 हजार रुपये की निकासी की और आंबेडकर चौक स्थित खाद बीज के दुकान पर देने आया.

ये भी पढ़ेंः बेतिया: गोड़िया पट्टी में चोरों ने ताला तोड़ की लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

दुकानदार से बातकर लौटा तो डिक्की से गायब था रुपयाः किसान ने बताया कि रुपया देने से पहले वह दुकानदार से मिलने गया. इसी बीच उचक्कों ने नगदी पर हाथ साफ कर दिया. किसान का कहना है कि खाद बीज भंडार दुकान के ठीक सामने उसने बाइक लगाई थी और जैसे ही वह दुकानदार से बात कर वापस पैसा निकालने आया तो डिक्की खुला देख उसके होश उड़ गए. चिउटाहा थाना के बरियरवा गांव निवासी नागेंद्र यादव ने तत्काल पुलिस को सूचना दी.

"हरिनगर स्टेट बैंक से चेक से 1 लाख 60 हजार रुपये की निकासी की और आंबेडकर चौक स्थित खाद बीज के दुकान पर देने आया. रुपया देने से पहले दुकानदार से मिलने गया. इसी बीच उचक्कों ने नगदी पर हाथ साफ कर दिया" -नागेंद्र यादव, किसान

चोरी की घटना की हो रही छानबीनःघटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत पुलिस दुकान के पास पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष एसएन चौधरी ने बताया कि एक व्यक्ति की डिक्की से रुपया चुराने की सूचना मिली है. लिहाजा आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है.

"एक व्यक्ति की डिक्की से रुपया चुराने की सूचना मिली है. लिहाजा आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है" - एसएन चौधरी, थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.