बेतिया: बिहार के बेतिया में चिकन पॉक्स का कहर (Chicken Pox in Bettiah) देखने को मिल रहा है. जिले के योगापट्टी प्रखंड के लालगढ़ गांव में चिकेन पॉक्स की वजह से दर्जनों बच्चें प्रभावित हैं. आलम ये है हर एक घर के चार-चार बच्चों को चेचक हो गया है. बच्चे हो या महिलाएं या पुरुष सभी लोग चेचक के शिकार हो गए हैं. लगभग एक महीने से गांव में चेचक का प्रकोप जारी है, लेकिन अभी तक मेडिकल टीम गांव में नहीं पहुंची है. जिस वजह से ग्रामीण सरकार से काफी नाराज हैं और घरेलू नुस्खे के सहारे इलाज कराने को मजबूर हैं.
पढ़ें-मुजफ्फरपुर: लदौरा में चेचक का प्रकोप, दर्जनों संक्रमित
घरेलू नुस्खो से इलाज करने को मजबूर: पूरे गांव में चेचक के फैलने के बाद से ग्रामीण घरेलू नुस्खो से इसका इलाज कर रहें है. गांव का हर एक घर इस बीमारी से प्रभावित हो गया है. पीड़ितों का कहना है कि यहां पर मेडिकल टीम अभी तक नहीं आई है. जिस वजह से यह बीमारी फैलती जा रही है. वह घरेलू नुस्खो से इसका इलाज करने को मजबूर हैं. उनका कहना है कि इस पर मेडिकल टीम को ध्यान देने की जरूरत है गांव में जिस तरह से चिकन पॉक्स फैल रहा है उससे लोग बेहद डरे हुए हैं.
"यहां पर मेडिकल टीम अभी तक नहीं आई है, जिस वजह से यह बीमारी फैलती जा रही है. हम घरेलू नुस्खो से इसका इलाज करने को मजबूर हैं. इस पर मेडिकल टीम को ध्यान देने की जरूरत है, गांव में जिस तरह से चिकन पॉक्स फैल रहा है उससे लोग बेहद डरे हुए हैं."- दिनेश शर्मा, वार्ड सदस्य
दो महीने जारी है चेचक का कहर: बता दें कि करीब दो महीने से गांव में चेचक का कहर जारी है, लेकिन अभी तक स्वास्थ विभाग पूरी तरह बेखबर है. स्थानीय लोग स्वास्थ्य विभाग का इंतजार कर रहे हैं. वह चाहते हैं कि इस गांव में कोई मेडिकल टीम आए और इसका कोई इलाज करे, ताकी जल्द से जल्द गांव के लोगों को इस रोग से छुटकारा मिल सके. ठंड में बच्चों को चेचक की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस बिमारी से सबसे ज्यादा बच्चे और महिलाएं प्रभावित हैं.