पश्चिम चंपारण: बिहार के पश्चिम चंपारण (West Champaran) जिले में बीडीसी (प्रखंड विकास समिति) का चुनाव लड़ रहीं एक प्रत्याशी ने वोट पाने के लिए बार बालाओं का डांस (Bar Girls Dance) कराया. विश्वकर्मा पूजा के मौके पर उन्होंने आर्केस्ट्रा पार्टी को बुलाया और रात भर रंगारंग कार्यक्रम हुआ.
यह भी पढ़ें- तेजस्वी, मीसा भारती, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के बेटे समेत 6 पर FIR दर्ज
सैकड़ों की संख्या में लोग नाच देखने जुटे. घटना का वीडियो वायरल हुआ तो प्रत्याशी मुसीबत में फंस गईं. मामला बगहा के धनहा थाना क्षेत्र का है. डांस पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद महिला प्रत्याशी विजया सिंह के खिलाफ चुनाव आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है. वायरल हुए वीडियो में प्रत्याशी का बैनर टंगा दिख रहा है. वीडियो के आधार पर धनहा थाना की पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया.
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मतदाताओं को रिझाने के लिए बार बालाओं के नाच का आयोजन किया गया था. रात भर डांसरों के ठुमके लगते रहे. बगहा के धनहा थाना अंतर्गत मधुआ पंचायत से बीडीसी प्रत्याशी के बैनर तले कार्यक्रम सड़क किनारे चलता रहा.
बता दें कि आदर्श आचार संहिता को लेकर किसी भी तरह के आयोजन पर मनाही है. इसके बाद भी वोटरों को लुभाने के लिए नियम को ताक पर रखकर आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम हुआ. रात भर चले कार्यक्रम के दौरान पुलिस की गश्ती टीम भी इधर से गुजरी, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया. जबकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर रोक है. जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब पुलिस एक्शन में आई है.
यह भी पढ़ें- गुप्त सूचना पर पुलिस ने मारा छापा, अवैध हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार
नोट- ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.