बेतियाः बिहार के बेतिया में बड़ा हादसा (Road Accident In Bettiah) की खबर आई है. जहां श्रद्धालुओं से भड़ी बस सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. इस घटना में 60 से ज्यादा श्रद्धालुओं के घायल होने की सूचना है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है. जिसमें से कई लोगों की हालत नाजूक बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं से भरी बस नेपाल से आ रही थी. इसी दौरान हादसे का शिकार हो गई.
यह भी पढ़ेंः नेपाल में बस हादसा : छह महिला यात्रियों की मौत, कई घायल
60 से ज्यादा लोग घायलः घटना जिले के रमपुरवा गांव की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी श्रद्धालु नेपाल के त्रिवेणी संगम से लौट रहे थे. इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर अचानक पलट गई. इस घटना के दौरान अफरा तफरी का माहौल हो गया. बस पलटने से घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. इस हादसे में 60 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है, जिसमें 7 लोगों की हातल गंभीर बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों के साथ पुलिस भी राहत कार्य में जुट गए हैं.
नेपाल से आ रहे थे श्रद्धालुः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी लोग यूपी के रहने वाले हैं. सभी लोग नेपाल के त्रिवेणी संगम घूमने के लिए गए थे. शनिवार को वापस लौटने के दौरान यह हादसा हो गया. इस बस में बच्चे, महिला सहित 60 लोग सवार थे. हलांकि अभी घटना का क्या कारण है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस और स्थानीय लोग मिलकल सभी जख्मी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है. अचानक बस गड्ढे में पलटने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया है.