बगहाः एक प्रेमिका जो प्रेमी से शादी के इंतजार में धरने पर बैठी रही. अचानक वह लापता हो जाती है. फिर जंगल से उसका शव बरामद होता है. अब इस मामले में एक बेहद ही चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. आरोपी प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या के बाद उसके शव को नमक डालकर दफना दिया, जिससे कि बॉडी गल जाए और साक्ष्य मिट सके. हालांकि, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- Bagaha Crime News: धरने पर बैठी प्रेमिका का जंगल में मिला शव
आरोपी प्रेमी मृत युवती के गांव का ही है. एसडीपीओ कैलाश प्रसाद ने बताया कि आरोपी पप्पू राव ने प्रेम जाल में फंसाकर शादी का प्रलोभन देकर युवती के साथ संबंध बनाए. फिर पिछले 16 फरवरी को किसी अन्य लड़की से शादी करने लगा. प्रेमिका को जब इसकी भनक लगी तो वह भी समारोह में ही पहुंचकर प्रेमी से शादी करने की बात कही. लेकिन प्रेमी ने मना कर दिया.
इसे भी पढ़ें- बगहा: प्रेमी के घर धरना पर बैठी प्रेमिका हुई लापता, लड़के के शादी से इंकार पर थी आहत
भैरोगंज के सिरिसिया गांव में शादी का झांसा देकर एक माह तक शारीरिक संबंध बनाने वाला प्रेमी अपने सुहागरात के दिन ही गिरफ्तार हो गया. दरअसल, आरोपी पर उसकी प्रेमिका ने आरोप लगाया था कि शादी का झांसा देकर उसके साथ एक माह तक शारीरिक सम्बन्ध बनाया और फिर दूसरी लड़की से शादी करने लगा. लिहाजा पीड़िता ने उसके घर पर धरना दे दिया और महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. एफआईआर दर्ज कराने के बाद दूसरे दिन युवती प्रेमी के घर से रहस्यमय ढंग से लापता हो गई.
परिजनों की शिकायत के बाद मामले में पुलिस ने शादी करके आए लड़की के प्रेमी पप्पू को उसकी सुहागरात के पहले ही अरेस्ट कर लिया. पुलिस ने उसकी मां और चचेरे भाई को भी हिरासत में लिया था. उनसे ही पूछताछ में पुलिस को सुराग हाथ लगा जिसके आधार पर खोजबीन करते हुए पुलिस ने जंगल से युवती का शव बरामद किया है. लड़की के भाई ने बताया कि उसकी बहन के शव को जंगल में गड्ढे में नमक डाल कर दफनाया गया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है.
'पुलिस जांच के दौरान पता चला कि 15 तारीख की रात एक बोलेरो गाड़ी जंगल की तरफ गई थी और फिर वापस आई. उसी आधार पर पुलिस ने जंगल को छानना शुरू किया. इस दरम्यान एक गड्ढे में युवती का शव मिला. शव को मिट्टी से ढंकने का प्रयास किया गया था लेकिन पैर थोड़ा बाहर दिख रहा था. पास में एक बैग मिला जिसमें युवती का कपड़ा, आधार कार्ड और बैंक का पासबुक था.' - उमाशंकर मांझी, महिला थानाध्यक्ष
बगहा एसडीपीओ कैलाश प्रसाद ने बताया कि आरोपी ने साक्ष्य मिटाने के लिए सुदूर जंगल में गड्ढे खोदकर लाश को नमक से दफनाया दिया था. बहरहाल, आरोपी अब सलाखों के पीछे है. इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. ग्रामीण बताते हैं कि शादी के झांसे में लेकर आरोपी ने इससे पहले भी दो लड़कियों के साथ संबंध बनाया था. एक मामले में वह पहले भी जेल जा चुका था.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP