ETV Bharat / state

Video: बगहा में बारिश से भारी तबाही, देखिए उफनती नदी की धार में कैसे बहने लगा बोलेरो - बगहा न्यूज

बगहा में वाल्मीकिनगर गंडक बराज से लगातार पानी डिस्चार्ज होने से निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. इंडो-नेपाल सीमा के तराई क्षेत्र चकदहवा में 4 फीट बाढ़ का पानी बह रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

हरहा नहर के उफान में बहने लगी बोलेरो
हरहा नहर के उफान में बहने लगी बोलेरो
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 1:47 PM IST

Updated : Jun 16, 2021, 2:28 PM IST

बगहा: नेपाल समेत बिहार के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश ( Rain In Bihar ) से बाढ़ ( Flood In Bagha) जैसे हालात बन गए हैं. बाढ़ के पानी के कारण जान माल को भी काफी नुकसान पहुंचा है. बाढ़ के पानी और दबाव के कारण कई जगहों पर गाड़ियों के भी बहने की खबरें लगातार आ रही है. खबर है कि बगहा के बांसगांव औसानी हरहा नदी में बोलोरो गाड़ी बह गई है.

देखें वीडियो

जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने ड्राइवर को मना किया था लेकिन वह नहीं माना और बोलोरो को लेकर तेज धार वाली नदी पार कराने की कोशिश करने लगा. बताया जा रहा है कि इसी दौरान बोलोरो हरहा नदी में बह गई, हालांकि इस दौरान किसी तरह की अनहोनी की खबर नहीं है. लोगों ने बोलोरो को रस्सी से बांध कर दूर जाने से बचा लिया है.

ये भी पढ़ें- Bihar Flood: नेपाल में हो रही भारी बारिश, बिहार में फिर से आ सकती है बड़ी तबाही, जानिए कैसे

गांवों में घुसा गंडक नदी का पानी
वाल्मीकिनगर गंडक बराज से लगातार पानी डिस्चार्ज होने से निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है. इंडो-नेपाल सीमा के तराई क्षेत्र चकदहवा में 4 फीट बाढ़ का पानी बह रहा है. झंडू टोला स्थित एसएसबी कैम्प में भी पानी लबालब भरा हुआ है. एसएसबी की टीम यहां के लोगों को ऊंचे जगहों पर नाव से ले जाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रही है.

ये भी पढ़ें- दरभंगा न्यूज: जल संसाधन मंत्री ने बांधों का किया निरीक्षण, बाढ़ पूर्व निर्माण कार्य कराने के दिए आदेश

सत्तर घाट पूल के पास डूबा बोलेरो
वहीं, यमुना पुर टांड़वालिया पंचायत के बांसगांव के समीप सत्तर घाट पूल के पास हरहा नहर उफना पर है. इस रास्ते से जा रहा एक बोलेरो पानी की तेज धार में बहने लगी. लिहाजा ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे बोलेरो को एक पेड़ से बांध दिया है ताकि बोलेरो पानी की तेज धार में बह न जाए.

ये भी पढ़ें- बेतिया: बाढ़ और AES मामले पर डिप्टी CM रेणु देवी ने की बैठक, PICU वार्ड में बेड बढ़ाने के निर्देश

निचले इलाकों के लिए बना खतरा
गण्डक नदी में लगातार हो रही जलवृद्धि की वजह से निचले इलाकों में भी बाढ़ आ गई है. गंडक दियारा पार के पिपरासी प्रखंड अंतर्गत सेमरा लबेदहा आदि जगहों में बाढ़ से लोग काफी प्रभावित हुए हैं. प्रशासन ने सबको सुरक्षित स्थानों पर जाने की सूचना पूर्व में ही दे दी थी.

लागातार बारिश बनी मुसीबत

चक्रवती तूफान यास के चलते लगातार बारिश से कई इलाको के तरटवर्ती इलाकों में पहले से ही बाढ़ जैसे हालात है. वहीं सूबे में समय से पहले मानसून आ जाने से लगातार बारिश से छोटी-छोटी नदियों सहित छोटे-मोटे गहरे गड्ढों में पानी भर जाना से अक्सर दर्दनाक हादसे हो रहे हैं. जिसमें कई लोगों की मौत हो जा रही है. खासकर छोटे-छोटे बच्चे खेलते-खेलते गड्ढों में गिर जाने से गहरे गड्ढों के गहरे पानी में डूबने से मौत हो जा रही है. ऐसी खबर कई जिलों से लगातार आ रही है. इसलिए बारसात के दिनों में नदी के रास्ते आने-जाने में सावधानी बरतें. खासकर बच्चों पर खास ख्याल रखने की अभी जरुरत है.

बगहा: नेपाल समेत बिहार के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश ( Rain In Bihar ) से बाढ़ ( Flood In Bagha) जैसे हालात बन गए हैं. बाढ़ के पानी के कारण जान माल को भी काफी नुकसान पहुंचा है. बाढ़ के पानी और दबाव के कारण कई जगहों पर गाड़ियों के भी बहने की खबरें लगातार आ रही है. खबर है कि बगहा के बांसगांव औसानी हरहा नदी में बोलोरो गाड़ी बह गई है.

देखें वीडियो

जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने ड्राइवर को मना किया था लेकिन वह नहीं माना और बोलोरो को लेकर तेज धार वाली नदी पार कराने की कोशिश करने लगा. बताया जा रहा है कि इसी दौरान बोलोरो हरहा नदी में बह गई, हालांकि इस दौरान किसी तरह की अनहोनी की खबर नहीं है. लोगों ने बोलोरो को रस्सी से बांध कर दूर जाने से बचा लिया है.

ये भी पढ़ें- Bihar Flood: नेपाल में हो रही भारी बारिश, बिहार में फिर से आ सकती है बड़ी तबाही, जानिए कैसे

गांवों में घुसा गंडक नदी का पानी
वाल्मीकिनगर गंडक बराज से लगातार पानी डिस्चार्ज होने से निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है. इंडो-नेपाल सीमा के तराई क्षेत्र चकदहवा में 4 फीट बाढ़ का पानी बह रहा है. झंडू टोला स्थित एसएसबी कैम्प में भी पानी लबालब भरा हुआ है. एसएसबी की टीम यहां के लोगों को ऊंचे जगहों पर नाव से ले जाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रही है.

ये भी पढ़ें- दरभंगा न्यूज: जल संसाधन मंत्री ने बांधों का किया निरीक्षण, बाढ़ पूर्व निर्माण कार्य कराने के दिए आदेश

सत्तर घाट पूल के पास डूबा बोलेरो
वहीं, यमुना पुर टांड़वालिया पंचायत के बांसगांव के समीप सत्तर घाट पूल के पास हरहा नहर उफना पर है. इस रास्ते से जा रहा एक बोलेरो पानी की तेज धार में बहने लगी. लिहाजा ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे बोलेरो को एक पेड़ से बांध दिया है ताकि बोलेरो पानी की तेज धार में बह न जाए.

ये भी पढ़ें- बेतिया: बाढ़ और AES मामले पर डिप्टी CM रेणु देवी ने की बैठक, PICU वार्ड में बेड बढ़ाने के निर्देश

निचले इलाकों के लिए बना खतरा
गण्डक नदी में लगातार हो रही जलवृद्धि की वजह से निचले इलाकों में भी बाढ़ आ गई है. गंडक दियारा पार के पिपरासी प्रखंड अंतर्गत सेमरा लबेदहा आदि जगहों में बाढ़ से लोग काफी प्रभावित हुए हैं. प्रशासन ने सबको सुरक्षित स्थानों पर जाने की सूचना पूर्व में ही दे दी थी.

लागातार बारिश बनी मुसीबत

चक्रवती तूफान यास के चलते लगातार बारिश से कई इलाको के तरटवर्ती इलाकों में पहले से ही बाढ़ जैसे हालात है. वहीं सूबे में समय से पहले मानसून आ जाने से लगातार बारिश से छोटी-छोटी नदियों सहित छोटे-मोटे गहरे गड्ढों में पानी भर जाना से अक्सर दर्दनाक हादसे हो रहे हैं. जिसमें कई लोगों की मौत हो जा रही है. खासकर छोटे-छोटे बच्चे खेलते-खेलते गड्ढों में गिर जाने से गहरे गड्ढों के गहरे पानी में डूबने से मौत हो जा रही है. ऐसी खबर कई जिलों से लगातार आ रही है. इसलिए बारसात के दिनों में नदी के रास्ते आने-जाने में सावधानी बरतें. खासकर बच्चों पर खास ख्याल रखने की अभी जरुरत है.

Last Updated : Jun 16, 2021, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.