बेतिया (वाल्मीकिनगर): नेपाल की तराई क्षेत्रों के साथ जिले में गत दिनों हुई भीषण बारिश से गंडक नदी के साथ अन्य पहाड़ी नदियों के जलस्तर में काफी बढ़ोतरी हो गई थी. इससें वाल्मीकि टाइगर रिजर्व क्षेत्र में भी बाढ़ के कारण वन संपदा औक वन जीवों पर खतरा बढ़ गया था. इसको देखते हुए वन विभाग की टीम ने गश्ती बढ़ा दी है.
नाव से हो रही गश्ती
बाढ़ के दौरान वन अपराधियों की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए वन विभाग ने बाढ़ के दौरान जंगल में विशेष गश्त शुरू कराया है. इसके लिए वन अधिकारियों ने नाव के माध्यम से गश्त को बढ़ा दिया है. इसको लेकर अब वन संपदा और वन जीवों की सुरक्षा के लिए वन कर्मी नाव से गश्त करना शुरू कर दिया है.
जीपीएस सिस्टम से लैस
मदनपुर वन क्षेत्र अंतर्गत वन कर्मियों ने लगातार गश्ती बढ़ा दी है. वन विभाग ने 13 सदस्यी टीम का गठन किया है. जो लगातार गंडक नदी के साथ पहाड़ी नदियों में गश्त कर रही है. टीम के सदस्यों को मोबाइल लोकेशन और जीपीएस सिस्टम से लैस किया गया है.
वहीं इस टीम में तैराक की भी नियुक्ति की गई है. जो बाढ़ में फसे वन जीवों को सुरक्षित निकाल सकें. इसकी जानकारी देते हुए रेंजर अवधेश प्रसाद सिंह ने बताया कि दो टीम वन क्षेत्र में गश्त कर रही है.