बगहा: जिले के पटखौली के कैलाशनगर नारायनापुर घाट के पास गंडक नदी में नाव हादसा हुआ है. बताया जाता है कि नाव पर एक महिला समेत 4 लोग सवार थे और मछली मार कर लौट रहे थे. इसी दौरान पुराने पूल के पाया से नाव टकरा गई और अनियंत्रित हो गई. नाव पर सवार 3 लोग तैर कर बाहर आ गए, जबकि स्थानीय गोताखोरों की मदद से महिला की तलाश जारी है.
मछली मारकर करते थे जीविकोपार्जन
सिकंदर बीन ने बताया कि धनहां थाना क्षेत्र के वे और उसका मित्र रमेश राम अपने फुफेरे भाई मुन्ना बीन, वार्ड संख्या-13 शास्त्रीनगर मोहल्ला निवासी के यहां रहकर गंडक में मछली मार जीविकोपार्जन करते थे. शुक्रवार को घर की महिला सदस्य इशरावती देवी के साथ तीनों गंडक नदी में मछली मारने गए थे.
लौटने के क्रम में नाव पुराने रेल पुल से टकरा कर पलट गई. जिससे वह मुख्यधारा में फस गई. हादसे के बाद चारों नदी में बहने लगे. जिसमें तीन क्रमश: सिकंदर बीन, रमेश राम व मुन्ना बीन को नदी से बाहर निकाल लिया गया, जबकि मुन्ना की मां इशरावती मुख्य धारा में बह गई.
महिला की खोज के लिए बुलाई गई एनडीआरएफ टीम
इस घटना की सूचना पर अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर कैंप किये हुए हैं. बगहा-2 प्रखंड के बीडीओ प्रणव कुमार गिरी ने बताया कि हादसे में गायब महिला की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई है. अधिकारियों की टीम घाट पर कैंप कर रही. घटना की सूचना के बाद कैलाशनगर मोहल्ले के लोग मौके पर जुट गए.