बगहा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को विपक्ष ने बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया. वहीं, बीजेपी सेवा सप्ताह दिवस के रूप में मना रही है. बगहा पहुंचे बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और गोपालगंज के पूर्व सांसद जनक चमार ने बेरोजगारी दिवस को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
जिले के आईबी भवन में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद जनक चमार ने कहा कि पीएम मोदी के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के तौर पर मनाना विपक्षियों की साजिश है. विपक्ष खुद वंशवाद के मकड़जाल में फंसा हुआ है और जनता को लंबे समय तक विकास के नाम पर लॉलीपॉप दिखाकर ठगने का प्रयास किया है. लेकिन पीएम मोदी ही ऐसे नेता हैं जो सभी को साथ लेकर चलते हैं. वो सबों का विकास सोचते हैं.
'नए जिले के सृजन में बगहा को मिलेगी पहली प्राथमिकता'
एक दशक से बगहा को जिला का दर्जा देने की मांग की जा रही है. सभी चुनाव में ये चुनावी मुद्दा बनता है. वहीं, बीजेपी के बगहा विधायक राघव शरण पांडेय ने इस मुद्दे पर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कभी यह वादा नहीं किया कि बगहा को जिला बनाएंगे. हां उन्होंने यह भरोसा जरूर दिया है कि यदि सूबे में किसी नए जिला का सृजन होगा तो बगहा को पहली प्राथमिकता दी जाएगी.