पश्चिम चंपारण (बेतिया) : बिहार के बेतिया (Bettiah) शहर में इन दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं. आये दिन अपराधी चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. पुलिस चोरों पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है. इसी क्रम में बीते शुक्रवार को लौरिया थाना इलाके में बदमाशों ने बाइक एजेंसी के पास ही मोटरसाइकिल (Bike Theft) उड़ा ली. हालांकि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस अब चोरों की तलाश में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें : VIDEO: दो शो रूम से लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई चोरों की तस्वीर
दरअसल, लौरिया थाना क्षेत्र में लौरिया बेतिया रोड में गाड़ी एजेंसी के ऊपर सावित्री इलेक्ट्रॉनिक में काम करने वाले युवक की बाइक अज्ञात चोरों ने उड़ा ली. जिसका वीडियो सीसीटीवी में कैद हो चुका है. शुक्रवार के दिन ही हीरो एजेंसी का उद्घाटन राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र दुबे एवं बगहा विधायक राम सिंह व लौरिया प्रमुख ने किया था और उद्घाटन के कुछ घंटे बाद ही चोरों ने इस घटना को अंजाम दे दिया है.
लौरिया के मिश्रा टोला गांव निवासी अमृत भगत हीरो एजेंसी के ऊपर सावित्री इलेक्ट्रॉनिक्स में काम करता है, जो शुक्रवार को क्षेत्र में किसी के घर डीटीएच सेट करने गया था. वापस जब युवक दुकान पर शाम में 7:20 बजे पहुंचा तो उसने अपनी बाइक दुकान के नीचे हीरो एजेंसी के पास खड़ा कर उपर ऊपरी मंजिल स्थित सावित्री इलेक्ट्रॉनिक्स में चला गया. फिर थोड़ी देर बाद वापस नीचे आया तो उसने देखा कि बाइक गायब हो चुकी है.
ये भी पढ़ें : पीपीई किट पहनकर चोरों ने मंदिर में की चोरी, सीसीटीवी में वारदात कैद
जिसके बाद उसने अपने स्तर से काफी खोजबीन की. लेकिन बाइक नहीं मिली. जिसके बाद युवक ने अमृत भगत ने इसकी शिकायत लौरिया पुलिस थाने में की. आवेदन में पीड़ित ने बताया कि मोटरसाइकिल नंबर- BR22 AP3909 गाड़ी एजेंसी के पास खड़ी थी. कुछ देर लौटकर आया तो बाइक गायब हो चुकी थी. लौरिया पुलिस ने पुलिस ने आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर सीसीटीवी वीडियो के आधार पर शातिरों की तलाश में जुट गई है.