बेतिया: पश्चिम चम्पारण (West Champaran) जिले के मनुआपुल थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान एक बाइक चालक ने बीच सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा (High Voltage Drama) कर दिया. अपनी पहुंच का धौंस दिखाते हुए उसने अपने परिजनों को बुलाकर बीच सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया. युवक के परिजन भी ऐसे थे कि बीच सड़क पर स्कॉर्पियो लगाकर मनुआपुल-चनपटिया मुख्य सड़क को जाम कर दिया. परिजन जिस गाड़ी से आए थे उसपर जेडीयू उपाध्यक्ष का बोर्ड लगा था.
ये भी पढ़ें:बंगाल से बिहार धड़ल्ले से लाई जा रही शराब, वाहन चेकिंग के दौरान तस्करी की खुली पोल
बताया जा रहा है कि मनुआपुल थाने के एएसआई सुदामा प्रसाद वाहन जांच कर रहे थे. इसी दौरान बिना हेलमेट पहने एक बाइक चालक तेज रफ्तार में आ रहा था. जिसे पुलिस ने रोककर बाइक का पेपर और ड्राइविंग लाइसेंस दिखाने की बात कही और बिना हेलमेट के बाइक नहीं चलाने की हिदायत दी.
जिसके बाद बाइक चालक भड़क उठा और अपना रौब दिखाने लगा. उसने तुरंत अपने परिजनों को फोन किया. बाइक चालक के फोन करने के बाद उसके परिजन वहां पहुंचे और बिना पुलिस से बात किए बीच सड़क पर स्कॉर्पियो लगाकर सड़क जाम कर दिया. जिस गाड़ी से परिजन आए थे उस गाड़ी पर जदयू का बोर्ड लगा हुआ था. सड़क जाम करने की सूचना मिलने के बाद मनुआपुल थानाध्यक्ष अलाउद्दीन मौके पर पहुंचे और उन्होंने समझा-बुझाकर मामले को शांत करवाया और सड़क से जाम हटाया.
इस घटना के संबंध में मनुआपुल थाना अध्यक्ष अलाउद्दीन ने कहा कि वाहन जांच चल रही थी. इसी दौरान एक बाइक चालक को चेकिंग के लिये रोका गया, लेकिन उसने हंगामा शुरू कर दिया. उसके बाद उसके परिजन आए और बीच सड़क पर गाड़ी लगा सड़क को जाम कर दिया. उन्होंने कहा कि जिस गाड़ी से सड़क जाम किया गया था, उस गाड़ी पर जदयू का बोर्ड लगा हुआ था. दोषी वाहन चालक पर कार्रवाई की जाएगी.
वहीं मनुआपुल थाने के एएसआई सुदामा प्रसाद ने बताया कि वाहन जांच की जा रही था. तभी मैंने एक बाइक चालक को रोका. जो बिना हेलमेट का था. जब उससे पेपर के बारे पूछा गया तो उसने कुछ भी देने से इंकार कर दिया. जिसके बाद एएसआई ने कहा कि तुम्हारा चालान कटेगा. इस पर उसने हंगामा शुरू कर दिया. एएसआई ने कहा कि युवक के परिजन जिस गाड़ी से आये हुए थे उस पर जदयू का बोर्ड लगा हुआ था.
ये भी पढ़ें:वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने छात्र को जड़ दिया थप्पड़, बीच सड़क जमकर हुआ हंगामा