ETV Bharat / state

प्रशासन के सख्त निर्देश- 'शराब बांटने वाले प्रत्याशियों पर होगी कड़ी कार्रवाई'

बिहार पंचायत चुनाव के मद्देनजर पश्चिम चंपारण (West Champaran) में शांति समिति की बैठक की गई. बैठक में भितहा थानाध्यक्ष ने दो टूक शब्दों में कह दिया कि अगर कोई प्रत्याशी मतदाताओं को शराब का प्रलोभन देते या शराब पिलाते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर..

raw
raw
author img

By

Published : Nov 13, 2021, 5:18 PM IST

पश्चिम चंपारण: बिहार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) को लेकर जिला प्रशासन अपनी तैयारी में जुटा है. भितहा थाना (Bhitaha O.P. Police Station) प्रांगण में थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार चौधरी की अध्यक्षता में शांति समिति (Peace Committee Meeting) की बैठक की गई. बैठक में थानाध्यक्ष ने भावी प्रत्याशियों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान शराब का इस्तेमाल किसी भी कारण से अगर कोई करते पाया गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.

यह भी पढ़ें- मतगणना केंद्र रणक्षेत्र में तब्दील, हार के बाद बौखलाए प्रत्याशी ने की जमकर मारपीट

शांति समिति की बैठक में कहा गया कि इस समय चुनाव का प्रक्रिया चल रही है. 18 नवम्बर से पर्चा दाखिल करने का कार्य होगा. चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिए प्रत्यशियों द्वारा कई प्रकार का प्रलोभन दिया जाता है. इसमें मुख्य रूप से शराब पिलाने का कार्य जोरों पर किया जाता है. राज्य में पूर्ण शराब बंदी है. अगर ऐसे समय मे कोई भी प्रत्याशी ऐसा करते हुए पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Panchayat Result: 33 जिलों के 57 प्रखंडों में मतगणना जारी, निर्वाचन आयोग OCR से रख रहा नजर

थानाध्यक्ष ने कहा कि शराब पीने के कारण अक्सर लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है. इसको देखते हुए सभी भावी प्रत्याशी शराब बंदी को प्रभावी रूप से सफल बनाने के लिए सहयोग करें. उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र यूपी सीमा से सटा हुआ है. ऐसे हालात में हर व्यक्ति का कर्तव्य बनता है कि सहयोग करे.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में सास के बराबर मिले वोट.. लेकिन मैदान मार ले गई बहू, जानें कैसे हुई जीत ?

बता दें कि शुक्रवार को एक व्यक्ति के जहरीली शराब पीने की सूचना पर दिन भर गहमा गहमी रही. लोग किसी भावी प्रत्याशी द्वारा शराब पिलाने की बात कह रहे हैं. लेकिन शव को चुपके से जला दिया गया था. इस सूचना पर थानाध्यक्ष ने यह शांति समिति की बैठक की थी.

नोट: बिहार में मद्य निषेध अर्थात् शराब से जुड़ी कोई भी शिकायत टाल फ्री नंबर 15545 पर की जा सकती है.

पश्चिम चंपारण: बिहार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) को लेकर जिला प्रशासन अपनी तैयारी में जुटा है. भितहा थाना (Bhitaha O.P. Police Station) प्रांगण में थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार चौधरी की अध्यक्षता में शांति समिति (Peace Committee Meeting) की बैठक की गई. बैठक में थानाध्यक्ष ने भावी प्रत्याशियों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान शराब का इस्तेमाल किसी भी कारण से अगर कोई करते पाया गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.

यह भी पढ़ें- मतगणना केंद्र रणक्षेत्र में तब्दील, हार के बाद बौखलाए प्रत्याशी ने की जमकर मारपीट

शांति समिति की बैठक में कहा गया कि इस समय चुनाव का प्रक्रिया चल रही है. 18 नवम्बर से पर्चा दाखिल करने का कार्य होगा. चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिए प्रत्यशियों द्वारा कई प्रकार का प्रलोभन दिया जाता है. इसमें मुख्य रूप से शराब पिलाने का कार्य जोरों पर किया जाता है. राज्य में पूर्ण शराब बंदी है. अगर ऐसे समय मे कोई भी प्रत्याशी ऐसा करते हुए पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Panchayat Result: 33 जिलों के 57 प्रखंडों में मतगणना जारी, निर्वाचन आयोग OCR से रख रहा नजर

थानाध्यक्ष ने कहा कि शराब पीने के कारण अक्सर लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है. इसको देखते हुए सभी भावी प्रत्याशी शराब बंदी को प्रभावी रूप से सफल बनाने के लिए सहयोग करें. उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र यूपी सीमा से सटा हुआ है. ऐसे हालात में हर व्यक्ति का कर्तव्य बनता है कि सहयोग करे.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में सास के बराबर मिले वोट.. लेकिन मैदान मार ले गई बहू, जानें कैसे हुई जीत ?

बता दें कि शुक्रवार को एक व्यक्ति के जहरीली शराब पीने की सूचना पर दिन भर गहमा गहमी रही. लोग किसी भावी प्रत्याशी द्वारा शराब पिलाने की बात कह रहे हैं. लेकिन शव को चुपके से जला दिया गया था. इस सूचना पर थानाध्यक्ष ने यह शांति समिति की बैठक की थी.

नोट: बिहार में मद्य निषेध अर्थात् शराब से जुड़ी कोई भी शिकायत टाल फ्री नंबर 15545 पर की जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.