बगहा: मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत राज्य स्वास्थ्य समिति ने बिहार के अलग अलग जिलों से कुल 27 ह्रदय रोग ग्रसित बच्चों का चयन किया है. जिनका मुफ़्त में ऑपरेशन कराया जायेगा. बगहा (एक) पीएचसी में कार्यरत RBSK के चिकित्सक अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में बच्चे अहमदाबाद जाएंगे, जहां नारायण सेवा संस्थान में बच्चों का मुफ्त ऑपरेशन होगा.
इसे भी पढ़ेंः बाल हृदय योजना के तहत चयनित बच्चों को CM आज अहमदाबाद करेंगे रवाना
"स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों से टीम ने 0 से 18 साल तक के 27 हृदय रोग से प्रभावित बच्चों का चयन किया है. जिनका मुफ्त शल्य चिकित्सा अहमदाबाद के नारायण सेवा संस्थान में किया जाएगा. इन सभी बच्चों को 18 सितंबर को पटना से हवाई मार्ग से अहमदाबाद ले जाया जाएगा."- डॉक्टर अभय कुमार सिंह, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के चिकित्सक
हवाई जहाज से जाएंगे अहमदाबाद: बिहार के विभिन्न जिलों में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 18 साल तक के बच्चों का चयन किया गया है. RBSK की टीम ने 27 हृदय रोगी बच्चों को चिह्नित किया है. जिनका निःशुल्क इलाज मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत किया जाएगा. सोमवार, 18 सितंबर को सभी बच्चे पटना से हवाई मार्ग द्वारा अहमदाबाद स्थित नारायण सेवा संस्थान भेजे जाएंगे.
आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को लाभः बता दें कि राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा इन सभी चयनित बच्चों के मुफ्त शल्य चिकित्सा का प्रबंध किया गया है. बगहा PHC में कार्यरत RBSK के चिकित्सक अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में सभी 27 बच्चों को पटना से अहमदाबाद भेजा जा रहा है. जिसके बाद परिजनों में खुशी है. बताया जा रहा है की आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के लोग हृदय रोग से प्रभावित बच्चों के मुफ्त ऑपरेशन को लेकर सरकार के इस योजना का लाभ दिया जा रहा है.