बेतिया: बिहार के नरकटियागंज में धर्मांतरण कराने के आरोप में 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है. आरोपियों में से एक अमेरिकी नागरिक भी है जिसका नाम डेविड इलियट है. मिली जानकारी के मुताबिक सभी आरोपी नरकटियागंज में सिलाई सेंटर की आड़ में धर्मांतरण करने का काम कर रहे थे. इन सभी आरोपियों को ग्रामीणों ने धर्मांतरण कराने के शक में पकड़ा और शिकारपुर थाने की पुलिस को सौंप दिया.
ये भी पढ़ें- जबरन धर्मातरण गंभीर मुद्दा, इसे राजनीतिक न बनाएं : सुप्रीम कोर्ट
हिरासत में अमेरिकी नागरिक समेत 4 आरोपी: पूरा मामला शिकारपुर थाना क्षेत्र के ब्लॉक रोड का है. स्थानीय लोगों को एक घर में आने जाने की वजह से शक हुआ. जिसके बाद सभी ने इसकी सूचना बेतिया एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा को दी. एसपी के निर्देश पर शिकारपुर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. बता दें कि एक छोटे से मकान में कुछ लोगों द्वारा धर्मांतरण कराए जाने की भनक स्थानीय लोगों को लगी थी. स्थानीय लोगों को जैसे ही पूरे मामले की जानकारी मिली उन्होंने उस मकान में धावा बोल दिया और आरोपियों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.
''हम लोगों को एक विदेशी नागरिक के आने जाने की वजह से शक हुआ. हम लोगों ने जब मकान में धावा बोला तो अंदर सिलाई मशीन की आड़ में धर्मांतरण का काम चलता हुआ पाया. जिसके बाद सभी आरोपियो को पकड़कर गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी. पकड़े गए लोगों में एक विदेशी नागरिक है.'' - स्थानीय निवासी
गांव वालों ने धर्मांतरण के शक में सभी को पकड़ा: ग्रामीणों ने पकड़े गए लोगों से आने का मकसद पूछा तो उन्होंने कुछ भी कहने से कतराने लगे. ग्रामीणों ने पुलिस को शक के आधार पर सूचना देकर बुलाया और फिर उन्हें सौंप दिया. घर से पुलिस को भारी मात्रा में धार्मिक साहित्य, पवित्र बाइबल, शक्ति वर्धक दवाओं समेत कई कागजात बरामद हुए हैं. आशंका जताई जा रही है कि यहां धर्म परिवर्तन का खेल चल रहा था.
शिकारपुर पुलिस का एक्शन: शिकारपुर की पुलिस ने सभी लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पकड़े गए आरोपियों में विदेशी नागरिक के साथ दिल्ली का रहने वाला विपिन जो कि एक ईसाई है उसे भी पकड़ा है. वहीं बेतिया के ही रहने वाले नईम मियां, हैदर मियां और मुबारक मियां को भी हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
पांचों संदिग्धों से जारी है पूछताछ: फिलहाल सभी को नरकटियागंज एसडीएम के पास ले जाया गया है. जहां सभी से पूछताछ की जा रही है. हालांकि अमेरिकी नागरिक ने बताया है कि वह घूमने के लिए आया था. सबसे हैरत की बात तो यह है कि जिस घर के कमरे में सिलाई सेंटर की आड़ में मुबारक मियां संदिग्ध गतिविधि चला रहा था, उस घर के मालिक को भी इसकी कोई जानकारी नहीं है क्योंकि घर का मालिक बाहर रहता है.