पश्चिमी चंपारण (बेतिया): बिहार के बेतिया (Bettiah Crime News ) में विजलेंस टीम ने छापा मारकर शिक्षा विभाग के एक घूसखोर कर्मचारी को गिरफ्तार (Bettiah Vigilance Team Arrest corrupt Employee ) किया है. पीड़ित शिक्षक ने रुके वेतन को पास कराने के लिए डीपीओ से गुहार लगाई थी. लेकिन इसके एवज में 45 हजार रुपए घूस (45 Thousand Rupees Bribe) की डिमांड की गई. पीड़ित टीचर का नाम सुभाष चंद्र प्रकाश है और उनकी तैनाती राजकीय उच्चतर माध्यमिक रजवटिया बगहा-1 में सहायक शिक्षक के रूप में है.
ये भी पढ़ें- बेतिया: सरकारी कर्मचारी ने तोड़ी शराब ना पीने की शपथ, सड़क पर हंगामा करते लोगों ने पकड़ा
पीड़ित टीचर सुभाष चंद्र के मुताबिक डीपीओ ने बीआरपी गुड्डू कुमार के माध्यम से वेतन पास कराने के लिए 45 हजार रुपए घूस की डिमांड की थी. गुड्डू कुमार सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ राघवेन्द्र मणी त्रिपाठी के लिए काम कर रहे थे. इसलिए उन्होंने गुड्डू से मिलने को कहा. जब वो गुड्डू से मिले तो घूस की डिमांड सुनकर चकरा गए.
इस मामले की शिकायत उन्होंने निगरानी विभाग की टीम से करने का फैसला किया. निगरानी विभाग की टीम ने केस का सत्यापन किया तो मामले की सच्चाई सामने आ गई. पूरी तैयारी के साथ शिक्षक सुभाष चंद्र घूस की रकम देने के लिए गुड्डू कुमार के कार्यालय में गए. उन्हें घूस देते ही पास ही सादे कपड़े में खड़ी निगरानी विभाग की टीम ने रंगे हाथ दबोच लिया. इस दौरान मौके का फायदा उठाकर डीपीओ राघवेन्द्र मणि त्रिपाठी फरार हो गए. निगरानी विभाग ने डीपीओ पर भी केस दर्ज किया है.
'सहायक शिक्षक सुभाष चंद्र प्रकाश की शिकायत पर छापेमारी की गई है. वेतन पास कराने के लिए घूस की डिमांड की गई थी. जांच में शिकायत सही पाए जाने पर छापामार कार्रवाई की गई. आरोपी गुड्डू कुमार को रंगे हाथों निगरानी विभाग ने गिरफ्तार कर लिया है. आगे प्राथमिकी दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है'- अरुण पासवान, डीएसपी, निगरानी विभाग
निगरानी विभाग के डीएसपी अरुण पासवान ने बताया की सहायक शिक्षक सुभाष चन्द्र प्रकाश की शिकायत पर यह छापेमारी की गई है. कार्रवाई में आरोपी गुड्डू कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने ने बताया कि वेतन भुगतान के नाम पर रिश्वत की मांग की गई थी. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.