पश्चिम चम्पारण: बेतिया (Bettiah) एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा (SP Upendra Nath Verma) ने एक थानाध्यक्ष के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एसपी ने लापरवाही बरतने के एक मामले में अनुसूचित जाति जनजाति थानाध्यक्ष सुजीत दास (Sujit Das) के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया है. एसपी ने पुलिस अवर निरीक्षक सुजीत दास को निलंबित करते हुए उसे लाइन हाजिर कर दिया है.
ये भी पढ़ें:शराब तस्करी और अवैध बालू खनन में वैशाली SP की कार्रवाई, 1 लाइन हाजिर, 4 का तबादला
इस संबंध में बताया जा रहा है कि दुष्कर्म के एक मामले में त्वरित कार्रवाई नहीं करने और कांड दर्ज किए बिना पीड़ित पक्ष को पैसा का प्रलोभन देकर गुमराह करने के मामले में और जानबूझकर मामले को दबाने के आरोप में एसपी ने यह कार्रवाई की है. वहीं इस मामले में लापरवाही बरतने वाले अन्य पुलिस पदाधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है.
एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि जांच में दोषी पाए जाने पर उनके विरुद्ध भी अनुशासनिक और विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. एसपी के कहा कि लपरवाही बरतने वाले सभी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है. फिलहाल इस मामले में अन्य पुलिस पदाधिकारियों की भूमिका की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें:बेतिया जहरीली शराब से मौत मामले में बड़ी कार्रवाई, थानाध्यक्ष समेत 3 चौकीदार निलंबित
ये भी पढ़ें:बिहार पुलिस मुख्यालय का आदेश- 'गुंडा रजिस्टर में दर्ज बदमाशों की थानों में कराएं परेड'
ये भी पढ़ें:Action में 'सिंघम', एक इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड तो दूसरे को लाइन क्लोज